खराब जा रहा है आज का दिन? मात्र 2 सेकंड का ये वीडियो गारंटी ला देगा चेहरे पर मुस्कान

सोशल मीडिया (Social Media) ऐसी जगह है जहां लोगों को जानकारी के साथ-साथ मनोरंजन के कई साधन मिल जाते हैं. इसपर देश-दुनिया से जुड़ी तमाम जरुरी और गैर-जरुरी चीजें अवेलेबल हैं. कौन सी चीज लोगों को कब पसंद आ जाए और वो ट्रेंड करने लगे, इसके बारे में कहना मुश्किल है. बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर पुष्पा फीवर (Pushpa Fever) ट्रेंड कर रहा है. इसमें कई सेलेब्स से लेकर आम लोग भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के सुपरहिट मूवी पुष्पा के मूव्स के जरिये लोग इस ट्रेंड में शामिल हो रहे हैं. लेकिन अब इस ट्रेंड में एक बच्चा मां के पेट से निकलते ही शामिल हो गया.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो सिर्फ दो सेकंड का है लेकिन है बेहद मजेदार. इस वीडियो में एक नवजात बच्चा पुष्पा के मशहूर डायलॉग झुकेगा नहीं साला की एक्टिंग करता नजर आया. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया. अभी तक इस क्यूट से वीडियो को काफी व्यूज और कई शेयर मिल चुके हैं.

cutest pushpa rajगाल के नीचे हाथ फिराता दिखा बच्चा

अवनीश शरण ने भी वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ये बच्चा तो पक्का कभी नहीं झुकेगा. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कई इस बच्चे की मां ने पक्का डिलीवरी से ठीक पहले पुष्पा मूवी देखी होगी. वहीं एक ने लिखा कि ये बच्चा तो पैदा होते ही ट्रेंड फॉलो करने लगा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपने मूड को चीयर अप कर रहे हैं.

बता दें कि जबसे पुष्पा मूवी रिलीज हुई है, कई सेलेब्स ने इसके डांस स्टेप से लेकर इसके डायलॉग को ट्रेंड करवाया है. इंस्टाग्राम पर लाखों रील्स इसपर बन चुके हैं. नामी-गिरामी लोगों ने भी इसे ट्रेंड करवाया है. इसमें फिल्म के गाने श्रीवल्ली के सिग्नेचर स्टेप से लेकर उसके कई डायलॉग भी मशहूर हो चुके हैं. इसमें झुकेगा नहीं साला से लेकर पुष्पा मतलब फायर तक शामिल है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!