करोड़पति बनना है तो होली के अग्नि में चुपचाप डाल दें 1 चीज फिर देखें चमत्कार
हिन्दू धर्म में होली के पर्व को सबसे बड़ा पर्व माना जाता हैं इस साल 2019 में होली पर्व 20 मार्च को होलिका दहन होगी एवं 21 मार्च को रंग होली खेली जायेगी । तंत्र शास्त्र में होली के दिन धन प्राप्ति के अनेक उपाय बताये गये, अगर किसी को करोड़पति बनना हो तो जलती हुई होली में एक छोटी सी चीज धन लाभ के लिए डालने से आप बन सकते है करोड़पति । ध्यान इस चीज का रखना है की इन उपायों को करते हुए कोई आपको रोके टोके नहीं औऱ ना ही किसी की बातों को ध्यान दें ।
जलती होली में डाल दे ये चीज करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पायेगा-
तंत्र शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के समय एक, तीन या पांच की संख्या में गोमती चक्र को हाथ में लेकर 21 बार मन ही मन जो भी आपकी कामना है उसे दोहराने के बाद गोमती चक्र को जलती हुई होलिका में डाल दें और होलिका को प्रणाम कर एक परिक्रमा करने से जो चाहे वो मनोकामना पूरी हो जाती हैं ।
होली पर्व के दिन गोमती चक्र के उपाय
1- होली के दिन व्यापार वृद्धि के लिए दो गोमती चक्र लेकर उन्हें एक कपड़े में बांधकर ऊपर दुकान की चौखट पर ऐसे लटका दें की आने वाला ग्राहक उसके नीचे से निकले, कुछ ही दिनों व्यापार में वृद्धि होने लगेगी है ।
२- होली के दिन संतान या पुत्र प्राप्ति के लिए पांच गोमती चक्र लेकर किसी बहती हुई नदी या तालाब में हिलि हिलि मिलि मिलि चिलि चिलि हुक पांच बोलकर विसर्जित करें ।
3- यदि पति-पत्नी में मतभेद हो तो होली के दिन तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंद दें, चार दिनों में ही मतभेद समाप्त हो जाएगा ।
4- धन लाभ के लिए होली के दिन 11 गोमती चक्र को अपने पूजा स्थान में रखकर इस मंत्र का जप 108 बार करें- मंत्र- ऊँ श्री नम: । चमत्कार कुछ ही दिनों में दिखाई देने लगेगा ।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]