कपड़ा लाने के लिए बेटे को साड़ी के सहारे 9वें मंजिल से लटकाया, Video देख कांप गए लोग
दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो को देखकर सभी हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि एक मां ने कपड़े के चक्कर में अपने बच्चे की जान दांप पर लगा दी. वीडियो में मां अपने बेटे को साड़ी के सहारे 9वें फ्लोर से लटकाते दिखाई दे रही है.
सामने आया खौफनाक वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां अपने बेटे को साड़ी के सहारे 9वें फ्लोर से लटकाकर 8वें फ्लोर पर गिरे कपड़े उठाने के लिए कहती है. इसके बाद बेटा साड़ी के सहारे 8वें फ्लोर पर जाता है और फिर कपड़ा उठाने के बाद उसी साड़ी के सहारे ऊपर आता है. हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई चूक नहीं हुई और बच्चे को सही सलामत ऊपर खींच लिया गया. थोड़ी सी भी चूक में बच्चे की जान जा सकती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुनेश शर्मा नामक महिला 9वीं मंजिल पर रहती है. उसका कपड़ा 8वें फ्लोर पर गिर गया था. 8वें फ्लोर पर ताला लगा हुआ था. इसलिए महिला ने अपना कपड़ा लाने के लिए दिल दहला देने वाला काम किया. देखें वीडियो-
बेटे को साड़ी के सहारे लटकाया
महिला ने अपने बेटे को साड़ी के सहारे 8वें फ्लोर तक लटका दिया. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो देखकर आपकी सांसें भी एक पल के लिए थम जाएंगी. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद महिला को अपने किए पर पछतावा हो रहा है. जबकि बेटे का कहना है कि एक दिन तो सबको मरना है. पुलिस प्रवक्ता ने इस सारे मामले पर कहा कि जांच की जा रही है. फिलहाल ऐसा करने पर बिल्डिंग की तरफ से महिला को नोटिस दिया गया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]