कभी 50 रुपये कमाने वाले ‘जेठालाल’ आज करोड़ों के हैं मालिक, 1 एपिसोड की कितनी लेते हैं फीस?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जो कई सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने अभिनय के बल पर दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली है। यूं तो दिलीप 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके थे और कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उनकी किस्मत इस शो से चमकी। इस शो ने उन्हें फर्श से अर्श पर लाकर बैठा दिया। आज दिलीप जोशी अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं उनकी कमाई के बारे में।

एक दिन की लेते हैं इतनी फीस

दिलीप जोशी ने एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर 50 रुपये की कमाई के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अब वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। रिपोर्ट की मानें तो वह एक एपिसोड की लगभग डेढ़ लाख से दो लाख रुपये फीस लेते हैं और महीने में 25 दिन काम करते हैं।

कई फिल्मों और सीरियल्स में कर चुके हैं काम

कई फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, सर आंखों पर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, दिल है तुम्हारा, क्या दिल ने कहा के अलावा भी कई और फिल्मों में दिलीप जोशी को देखा जा सकता है।

लग्जरी कारों का शौक

पोरबंदर गुजरात में जन्मे दिलीप जोशी एक लग्जुरियस लाइफ जीते हैं। उनके परिवार में पत्नी जयमाला जोशी, बेटा रित्विक और बेटी नियति हैं। मुंबई में उनका खुद आलीशान घर है। वहीं, उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास ऑडी Q7 और इनोवा है।

साल भर करते हैं करोड़ों की कमाई

दिलीप जोशी टीवी सीरियल के अलावा विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं। वह साल भर में विज्ञापन और शो से लगभग चार से पांच करोड़ की कमाई कर लेते हैं। वहीं, उनकी कुल संपत्ति लगभग 45 करोड़ रुपये है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!