इतनी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस पहने निकलीं उर्फी जावेद, दौड़कर आई महिला और ढंक दिया एक्ट्रेस के ऊपर कपड़ा
फैशन सेंसेशन उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट लुक से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. गैलेक्सी से इंस्पायर्ड उर्फी ने ऐसी ड्रेस बना ली जिसमें वो खुद में पूरी कायनात समेटे हुए दिखीं. जिस किसी ने भी उर्फी का ये लुक देखा वो हैरान रह गया. अब कोई उनकी दाद देता दिख रहा है तो कोई उनके इस फैशन पर भी उन्हें लताड़ता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक महिला उर्फी के इस रिवीलिंग लुक पर कपड़ा ढंकते दिखाई दे रही है.
उर्फी जावेद का वायरल वीडियो
View this post on Instagram
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इस हद से ज्यादा बोल्ड लुक में पैपारीज को पोज दिए और फिर इसके बाद वो अंदर जाने लगीं. ऐसे में एक महिला आती है और उर्फी के उपर शर्ट डालती दिखाई देती है. आपको बता दें कि ये कोई अंजाल महिला नहीं हैं बल्कि उर्फी की ही टीम की सदस्य हैं और वो इस दौरान उर्फी के बोल्ड और डेयरिंग लुक का पल पल ख्याल रखती दिखाई दे रही थीं.
उर्फी के लुक को मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शंस
उर्फी के इस लुक पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- अब यही दिन देखने रह गए थे तो किसी ने कहा- हद है यार. वहीं कुछ ऐसे भी रहे जो उर्फी के इस लुक की भी तारीफ करते दिखे. उर्फी ने इस लुक से पहले ही जानकारी दी थी कि वो गैलेक्सी इंस्पायर्ड लुक में दिखाई देने वाली हैं.
View this post on Instagram
उर्फी करती रहती हैं एक्सपेरिमेंट
उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]