इतनी अच्छी पेंटिंग तो आप भी न बना पाएं! हाथी ने खुद की तस्वीर बनाकर कर दिया हैरान
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपने सूंड़ से पेंटिंग बना रहा है. आपने शायद ही किसी हाथी को पेंटिंग बनाते देखा होगा.
हमने बहुत सारे ऐसे लोग देखे हैं, जिनके अंदर कूट-कूटकर टैलेंट भरा होता है. कई लोग बहुत ही शानदार पेंटिंग करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी हाथी को पेंटिग करते देखा है? आज हम आपको एक ऐसे हाथी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसकी पेंटिंग देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अपने सूंड़ से पेंटिंग बनाता है हाथी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपने सूंड़ से पेंटिंग बना रहा है. आपने शायद ही किसी हाथी को पेंटिंग बनाते देखा होगा. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हाथी अपनी ही शानदार पेंटिंग बनाता नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि अपने सूंड़ से स्केच पकड़कर हाथी सामने लगी बोर्ड पर तस्वीर बना रहा है.
हाथी इतने परफेक्ट तरीके से अपनी पेंटिंग बनाता दिख रहा है, जैसे स्वयं को उसने आईने में देखा हुआ हो. सबसे पहले हाथी सूंड़ बनाता है. इसके बाद वह अपने चारों पैर बनाता है. फिर सबसे अंत में वह तस्वीर की पूंछ बनाता है. हाथी को ऐसा पेंटिंग करते देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं. लोग कह रहे हैं कि हाथी सच में बहुत समझदार जानवर है. देखें वीडियो-
Elephant artist and painter🎨🐘☺️🌹#FridayFeeling #AnimalCrossingNewHorizons pic.twitter.com/Bdm88pCL7n
— Telma (@Telmaa1996) February 4, 2022
हाथी के अद्भुत टैलेंट की तारीफ कर रहे लोग
वीडियो को IFS अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. 45 सेकेंड के वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे अब तक 1800 से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. वीडियो देखकर लोग हाथी के अद्भुत टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर कहा, ‘इस धरती पर कुछ भी असंभव नहीं है’. वहीं जिन लोगों ने बाद में पेंटिंग देखी, उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है कि पेंटिंग सच में हाथी ने बनाई है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]