इस तस्वीर में छिपी है चार अलग-अलग औरतें, खोज पाने वाला दिमाग माना जाएगा सबसे तेज

जब भी हम अजीबोगरीब तस्वीरें देखते हैं तो कुछ देर तक के लिए निगाहें वहीं पर टिकी रह जाती हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लोगों के दिमाग से खेलती हैं. आसानी से जवाब दे पाना सबके बस की बात नहीं. न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लोगों को उलझाकर रखी है. चलिए इसी कड़ी में एक और तस्वीर आपको दिखलाते हैं. जिनका दिमाग थोड़ा शार्प होता है तो ऐसे उलझे हुए सवालों का जवाब जल्द मिल जाता है, लेकिन कुछ लोगों के ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो समझ ही नहीं आती.

ऑप्टिकल इल्यूजन हिला देगी आपका दिमाग

एक और ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीर लोगों के दिमाग के साथ खेल रही है. वायरल होने वाली इस तस्वीर में आप गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें एक नहीं बल्कि चार अलग-अलग औरतें हैं. ओलेग शुप्लियाक (Oleg Shupliak) एक यूक्रेनी कलाकार है जो ऑप्टिकल इल्यूजन में माहिर है. हिडिन इमेज बनाने के लिए वह कल्पना से परे तस्वीरों को बनाते हैं.

इस यूक्रेनी कलाकार ने बनाई थी तस्वीर

फोर वूमेन नाम की यह तस्वीर 2013 में शुप्लियाक द्वारा बनाया गया था. पहली नज़र में ऐसा प्रतीत होता है कि एक महिला फोन पर बात कर रही है. हालांकि, जब आप महिला के हाथ को उसके गाल के पास देखते हैं, तो उसकी हथेली पर एक और महिला को देखेंगे. तीसरी महिला को ढूंढना थोड़ा मुश्किल है. जब आप छोटी महिला को बांह पर देखते हैं, तो आप नाक, आंखों और होंठों की एक जोड़ी के आकार को देख सकते हैं. तीसरी महिला को साइड प्रोफाइल से देखा जाता है, जिससे पहली बार में पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

महिलाओं को ढूंढने के लिए लगाना पड़ेगा दिमाग

चौथी महिला को ढूंढना काफी आसान है. आप देखेंगे कि पहली महिला के पेट पर एक जोड़ी होंठ हैं और पूरी छवि एक महिला की ही है. शुप्लियाक इसी तरह के कई भ्रम पैदा करते हैं, जिसमें मर्लिन मुनरो की तरह दिखने वाली एक तस्वीर भी शामिल है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!