इस शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में फंसा ली ऐसी चीज, पागलपन देख डॉक्टर भी हैरान

अब इसे पागलपन कहें या कुछ और कि एक शख्स ने जानबूझकर अपने प्राइवेट पार्ट (Private Part) में बैटरी (Battery) फंसा ली. करीब 24 घंटे तक बैटरी ऐसे ही फंसी रही और डॉक्टरों को उसे बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, मामला यहीं खत्म हुआ. इस घटना के पांच महीने बाद शख्स को फिर से परेशानी हुई और इस बार डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी.

काफी देर तक अंदर रही बैटरी

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने AA बैटरी (AA Battery) अपने प्राइवेट पार्ट में फंसा ली थी. करीब 24 घंटे तक बैटरी उसके प्राइवेट पार्ट के अंदर रही, फिर जब शख्स को कुछ परेशानी हुई तो वो डॉक्टर के पास पहुंचा. 49 साल के इस शख्स की हरकत देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. हालांकि, बिना किसी सर्जरी के डॉक्टरों ने बैटरी बाहर निकाल दी.

बाद में हो गई थी ये समस्या

इस घटना के पांच महीने बाद शख्स को यूरिनरी ब्लॉकेज की समस्या उत्पन्न होने लगी. उसे टॉयलेट करने में काफी दर्द हो रहा था, इसके बाद वो फिर डॉक्टर के पास पहुंचा और इस बार उसकी सर्जरी करनी पड़ी. मेडिकल टीम ने बताया कि बैटरी शख्स के शरीर में 24 घंटे से अधिक समय तक रही थी. इस वजह से Urethra और Corpus Spongiosum बुरी तरह प्रभावित हो गए थे.

China में भी सामने आया था केस

कुछ साल पहले चीन में भी एक ऐसा मामला सामने आया था. एक शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में Stainless Steel की Chopstick डाल ली थी. दरअसल, शख्स को कुछ परेशानी हो रही थी, लेकिन शर्म की वजह से वो डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहता था. इसलिए उसने खुद ही अपना इलाज करने की कोशिश की और इस कोशिश में Chopstick ही इन्सर्ट कर ली.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!