इस छोटी बच्ची ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रणवीर सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा ऐसा
इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों एक ‘छोटी दीपिका पादुकोण’ का वीडियो जमकर तहलका मचा रहा है. दरअसल, राशि शिंदे नाम की एक बच्ची फिल्म ‘रामलीला’ में दीपिका पादुकोण के डायलॉग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है. यह वीडियो इतना जबरदस्त है कि खुद फिल्म के एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस छोटी दीपिका पर फिदा हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने इस बच्ची का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
रणवीर सिंह ने शेयर किया वीडियो
रणवीर सिंह ने वीडियो शेयर करने के साथ ही बच्ची की जमकर तारीफ भी की है. इस वीडियो में बच्ची एक सोफे पर बैठी नजर आ रही है. फिल्म रामलीला में जिस तरह के कपड़े दीपिका पादुकोण ने पहने थे, वैसे ही कपड़े यह बच्ची पहने नजर आ रही है. दीपिका की तरह ही बच्ची ने मेकअप भी किया है. रामलीला फिल्म के डायलॉग पर यह बच्ची लिपसिंक करती दिखाई दे रही है. वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.
महज 20 सेकंड का वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे आप भी बार-बार देखना पसंद करेंगे. बच्ची ने वीडियो में इतने जोरदार एक्सप्रेशन्स दिए हैं कि खुद रणवीर सिंह भी बच्ची के दीवाने हो गए हैं. वीडियो को रणवीर सिंह ने ट्विट पर शेयर करते हुए अपनी वाइफ और फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी टैग किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लीला जैसी कोई नहीं!’ देखें वीडियो-
Leela jaisi koi nahi! 😄
Check out this mini version of you! @deepikapadukone
Love the expressions! ❤️ #chotideepika pic.twitter.com/sY3Pa692CG— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 9, 2022
रणवीर ने दीपिका को किया टैग
रणवीर सिंह ने इसके आगे दीपिका का संबोधित करते हुए लिखा, ‘अपने इस मिनी वर्जन को चेकआउट करो. मैं इस छोटी दीपिका के एक्सप्रेशन्स का दीवाना हो गया हूं.’ बता दें कि बच्ची की अदा देखकर हर कोई उसका कायल हो गया है. इस वीडियो पर लाखों व्यूज मिल रहे हैं. जबकि ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक और रिट्वीट कर रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]