इस चिड़ियाघर में इंसान रहते हैं पिंजरे में कैद! खुलेआम घूमते हैं खूंखार जानवर

अगर आप कभी चिड़ियाघर घूमने गए होंगे तो आपने वहां खूंखार जानवरों को पिंजरे में कैद देखा होगा. इसके उलट आज हम आपको एक ऐसे चिड़ियाघर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इंसानों को पिंजरे में कैद रखा जाता है और खूंखार जानवर खुलेआम घूमते नजर आते हैं. इस चिड़ियाघर के बारे में सुनकर एक बार को लोगों को डर लग जाता है. ऐसा चिड़ियाघर चीन में है.

शेर-चीता जैसे जानवर घूमते हैं खुलेआम

चीन के इस चिड़ियाघर में शेर, चीता जैसे जानवर खुलेआम घूमते दिखाई देते हैं, जबकि इंसानों को पिंजरे में कैद किया जाता है. चीन के इस अजीबोगरीब चिड़ियाघर का नाम ‘लेहे लेदु वाइल्डलाइफ’ है. दरअसल, यहां घूमने आने वाले लोग जीव-जंतुओं को नजदीक से देखने के लिए पिंजरे में बंद किए जाते हैं. चीन के चौंगक्विंग शहर में यह चिड़ियाघर स्थित है. इस अनोखे चिड़ियाघर को साल 2015 में खोला गया था.

इस चिड़ियाघर में आम इंसान को खूंखार जानवरों के बीच जाने का मौका मिलता है. सबसे खास बात यह है कि पर्यटक यहां जानवरों को अपने हाथ से खाना खिला सकते हैं. चिड़ियाघर में इंसानों के पिंजरे को जंगली जानवरों के पास ले जाया जाता है. जंगली जानवरों को इंसानों के पिंजरे के पास छोड़तर एक तरह से ललचाया जाता है. जानवर इंसानों को खाने के लिए पिंजरे के पास भी पहुंचते हैं. कई बार खूंखार जानवर पिंजरे के ऊपर भी चढ़ जाते हैं.

खतरनाक जानवर करते हैं इंसानों पर हमला!

अपने इतने नजदीक खूंखार जानवरों को देखकर कई बार इंसानों की चीख निकल जाती है. ऐसे अनोखे चिड़ियाघर को लेकर संरक्षकों का कहना है कि उन्होंने पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव कराने के लिए यह विचित्र प्रयोग किया है. चिड़ियाघर के प्रवक्ता ‘चान लियांग’ का कहना है कि कोई जानवर जैसे हमला करता है. उस अनुभव को वह पर्यटकों को महसूस कराना चाहते थे. इस कारण ऐसा अनोखा चिड़ियाघर बनाया गया.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!