इस कार की छत पर उतर सकता है हेलीकॉप्टर, अंदर मौजूद है स्विमिंग पूल, देखिए PHOTOS
आपको जानकारी दे दिया जाए कि आमतौर पर कार में 4- 5 लोग बड़े आराम से बैठ हुए नज़र आते हैं। लेकिन क्या अपने कभी ऐसी को गौर से देखा है, जिसके अंदर स्विमिंग पूल हो, छत पर हेलीपैड भी मौजूद हो। सिर्फ इतना ही नहीं उसमें दर्जनों लोगों के बैठने की जगह भी दिखाई दे रही हो। आपको बता दिया जाए कि आपका जवाब का शायद ना ही होगा। तो आइए हम आपको एक ऐसी कार से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसमें ये तमाम खूबियां मौजूद दिखाई देती हैं।
बता दे दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिकन ड्रीम नाम की कार बताई जा रही हैं। ये कार दुनिया की सबसे लंबी कार की लिस्ट में शामिल नज़र आती हैं। इस कार की लंबाई तकरीबन 100 फीट ही बताई जा रही हैं। 26 चक्कों पर चलने वाली इस कार में एक स्विमिंग पूल और एक हेलीपैड भी मौजूद दिखाई देती है।
आपको जानकारी दे दे कि अमेरिकन ड्रीम नाम कार का नाम पहले से ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया जा चुका है। लेकिन अब इसने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ता नज़र आया है। बता दे इस कार की लंबाई तकरीबन 60 फीट से बढ़ाकर 100 फीट बताई जा रही हैं। ये कार 1.5 इंच चौड़ी भी नज़र आती हैं। इस कार में पूरे 26 चक्के यानी पहिये मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस कार में एक बार में पूरे 75 लोग बैठते हुए नज़र आते हैं।
आपको जानकारी दे दे कि ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जाता है कि इस अमेरिकन ड्रीम को 1986 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले कार कस्टमाइजर Jay Ohrberg द्वारा बनाया गया था, तब इसकी लंबाई 60 फीट नज़र आती थी। उन्होंने बाद में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इसे 100 फीट तक बढ़ाते नज़र आए। बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों में भी इस कार को दिखाया गया।
एक वक़्त ऐसा भी था जब ये कार पूरी तरह से कबाड़ होते नज़र आई थी, लेकिन बाद में माइकल मन्निंग नाम के शख्स जो कि एक म्यूजियम के मालिक हैं, ने इसे फिर से डेवलप करने के बारे में सोचा।
कार में स्विमिंग पूल भी मौजूद है
आपको जानकारी दे दिया जाए कि उन्होंने इस कार को रिस्टोर करने में काफी पैसे खर्च करते नज़र आए थे। बाद में इसे फ्लोरिडा के Dezerland Park Car Museum के मालिक माइकल डेज़र द्वारा खरीद लिया गया और इसे देखने लायक बनाया गया।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]