इंटरव्यू के दौरान पूछा गया यह सवाल “किस चीज को काटने के बाद इंसान गाना गाने लगता है?” जानें जवाब
प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.
सवालः भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ लगती है?
जवाबः भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है.
सवालः अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं?
जवाबः अंतरिक्ष में कुल 89 तारामंडल है.
सवालः सूर्य के रासायनिक संघटन में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?
जवाबः सूर्य के रासायनिक संघटन में हाइड्रोजन 71 प्रतिशत है.
सवालः पौधों में जल के ऊपर की गति को क्या कहा जाता है?
जवाबः रसामोहन
सवालः मानव कोशिका में क्या निहित है?
जवाबः मानव कोशिका में 46 गुणसूत्र निहित हैं.
सवालः टिबिया अस्थि किसमें होती है?
जवाबः पैर में
सवालः किस चीज को काटने के बाद इंसान गाना गाने लगता है?
जवाबः जन्मदिन केक एक ऐसी चीज है जिसको काटने के बाद इंसान गाना गाने लगता है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]