IAS-IPS दोनों कैडर में काम कर चुकीं हैं कला रामचंद्रन, अब बनीं गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर, जानिए डीटेल

हरियाणा कैडर की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को शहर के पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह मिलेनियम सिटी की पहली महिला पुलिस प्रमुख बनी हैं। उनके पुलिस कमिश्नर बनते ही उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सितंबर 2021 में परिवहन सचिव – एक IAS कैडर पद पर उन्हें नामित किया गया था, जिसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के बीच तनातनी भी हुई थी।

रामचंद्रन गुरुग्राम के पुलिस प्रमुख बनने वाले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के दूसरे आईपीएस अधिकारी हैं। पहले मोहम्मद अकील (फरवरी 2019 से जुलाई 2020) थे, जो अब जेल महानिदेशक हैं। नियम यह कहते हैं कि 2007 में गठित गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट का नेतृत्व आईजी (इंस्पेक्टर-जनरल) रैंक या उससे ऊपर के अधिकारी करेंगे।

शादी के बाद बदला कैडर

कला रामचंद्रन मूल रूप से तमिलनाडु कैडर से हैं। उन्होंने हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह विर्क से शादी की, जिसके बाद उन्होंने अपना कैडर बदलवाकर हरियाणा कर लिया। रामचंद्रन रेवाड़ी, फतेहाबाद और पंचकूला जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) रह चुकी हैं। वह 2001 से खुफिया ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं। 2017 से 2020 तक उन्होंने मेघालय में पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी की अगुवाई की। वह अगस्त, 2020 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिलाओं के विरूद्ध अपराध शाखा एवं सतर्कता) अपने गृह कैडर में लौटी थीं।

सीएम और गृहमंत्री के बीच हुई थी तनातनी

जून 2020 में केंद्रीय एजेंसी से हरियाणा कैडर में लौटीं, वह संयुक्त निदेशक के स्तर पर थीं। सितंबर 2021 में पिछले साल परिवहन सचिव नामित किया गया। प्रशासनिक कैडर की भूमिका के लिए आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आमने-सामने आ गए थे।

अनिल विज ने रामचंद्रन को आईपीएस का पदभार संभालने के लिए उन्हें रिलीव करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सीएम कार्यालय की ओर से कला रामचंद्रन को दी गई नियुक्ति पर सवाल उठाए थे। अनिल विज ने इसी तरह IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर की प्रशासनिक पद पर नियुक्ति को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन सीएम की जीत हुई।

पति भी रह चुके हैं गुरुग्राम के CP

नई पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के लिए ये शहर नया नहीं है। उनके पति आईपीएस नवदीप सिंह विर्क भी गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। उनके समय में ही गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई जाकर गैंगस्टर संदीप गाडोली का एनकाउंटर भी किया था। उस समय तो विर्क ने टीम को बधाई देने के साथ ही हौसला अफजाई की थी। लेकिन बाद में गाडोली के परिवार ने एनकाउंटर पर सवार उठाए थे।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!