IAS Interview Questions: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है? जानिए जवाब

यूपीएससी हो या कोई अन्य बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा…इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो सकता है. हम कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं, जो अक्सर इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

सरकारी नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू का राउंड क्लियर करना सबसे मुश्किल काम होता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि सरकारी भर्तियों के इंटरव्‍यू में ज्ञान के साथ साथ प्रेजेंस ऑफ माइंड की भी परीक्षा होती है. इंटरव्‍यू में अक्‍सर ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देने के लिए द‍िमाग दौड़ाना पड़ता है. आइये बताते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.

सवाल: वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?
जवाब- राजस्थान का जालौर शहर.

सवाल: फांसी देने के बाद मुजरिम की बॉडी के साथ क्या किया जाता है?
जवाब: अपराधी को फांसी पर लटकने के बाद अपराधी को कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है. 2 घंटे के बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं. मेडिकल टीम उन्हें मृत घोषित करते हैं. इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाता है.

सवाल: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल- यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा

सवाल: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉक्रोच

सवाल: कौन सा पक्षी अपने आपको आइने में पहचान सकता है?
जवाब: कबूतर

सवाल: कौन सा पक्षी तेज उड़ सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाब: चमगादड़

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!