नए साल पर एक और दर्दनाक हादसा: तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 3 लोगों की मौत, 5 घायल
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह आरकेवीएम पटाखों की फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे कई विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम सात गोदाम और शेड गिर गए.
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले (Virudhunagar District) के पास पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग ज़ख्मी हो गई.
जानकारी के मुताबिक, आग फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके के बाद लगी. घटना जिले के शिवकाशी के पास स्थित मेट्टूपत्ति गांव में हुई है. पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह आरकेवीएम पटाखों की फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे कई विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम सात गोदाम और शेड गिर गए. यहां पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार था
पुलिस ने धमाके की वजह के बारे में बताते हुए कहा कि ये धमाका रसायनों का प्रबंधन करने के दौरान घर्षण की वजह से हुआ, जिसके बाद आग लग गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
माता वैष्णो देवी में 12 की हुई मौत
इससे पहले कटरा में मौजूद माता वैष्णो देवी भवन में भी दर्दनाक हादसा हो गया. मंदिर परिसर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, तो इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]