Hot Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रोमांस वीडियो के आगे निरहुआ – आम्रपाली भी फेल! देखें हॉट गाना

भोजपुरी सिनेमा के पॉप्‍युलर सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। खेसारी लाल यादव ने अपने एक्टिंग और मेहनत के दम पर भोजपुरी जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वैसे तो यूट्यूब पर आपको खेसारी लाल यादव के कई जबरदस्त गाने आपको देखने को मिल जायेंगे, लेकिन ‘सरसों के सगिया’ (Sarso Ke Sagiya) की बात ही कुछ और है। फिल्‍म ‘मेहंदी लगा के रखना’ के इस सुपरहिट गाने में खेसारी लाल यादव संग काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जबरदस्त रोमांस करती हुईं नजर आ रहीं हैं।

इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। काजल राघवानी गाने में येलो कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। आपको बता दें कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसे संगीत से सजाया है मधुकर आनंद ने। यहां देखिये खेसारी लाल यादव का रोमांस से भरपूर डांस वीडियो –

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!