होली पर अगर हद से ज्यादा हो जाए भांग का सेवन, तो ऐसे उतारें हैंगओवर

अब अधिकतर भारतीय घरों में होली (Holi) की तैयारियां जोरों पर हैं. होली एक प्राचीन हिंदू त्योहार है जहां घरों में लोग गुजिया, दही बड़े, पापड़ आदि अन्य पकवानों का लुत्फ उठाने के साथ भांग की ठंडाई पीते हैं. मस्ती के चक्कर में कुछ लोग भांग तो पी लेते हैं, लेकिन भांग (Bhang) का नशा इतनी जल्दी उतरता नहीं है और लोगों को अगले दिन तक इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

भांग से दूर रहना ही बेहतर

हालांकि इस नशे से दूर रहना ही सबसे बेहतर विकल्प होता है. लेकिन फिर भी अगर आपका कोई दोस्त हर होली पर भांग पी लेता है और फिर बाद में उसका हैंगओवर नहीं उतरता तो हमारे पास इसका भी उपाय है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जो भांग का हैंगओवर (Bhang Hangover) जल्द उतारने में मददगार हो सकते हैं.

आखिर क्या होता है भांग का नशा?

आमतौर पर भांग का नशा बहुत ही खराब बताया जाता है. लेकिन भांग को आयुर्वेद में जड़ी-बूटी माना गया है और इसका इस्तेमाल दवा के रूप में विशेषज्ञ की सलाह से ही करना चाहिए. भांग पीने के बाद लोग अपनी गतिविधियों (Activities) पर कंट्रोल खो देते हैं. वे हंसते हैं तो हंसते ही रह जाते हैं, रोते हैं तो रोते ही रह जाते हैं, खाते हैं तो खाने पर भी उनका कोई नियंत्रण नहीं रहता. अगर कोई सो जाता है तो वो 2-3 दिन तक नींद में ही रहता है. उन्हें आभास ही नहीं होता कि वो ऐसा क्यों किए जा रहे हैं. इसकी वजह है कि भांग पीने के बाद व्यक्ति का अपने नर्वस सिस्टम पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है.

भांग पीने के बाद भूल कर भी न करें ये गलतियां

1- भांग खाने के बाद मीठा खाने की गलती न करें, ये आपके नशे को बढ़ाने का काम करता है.

2- मजे-मजे में अल्कोहल लेने की गलती न करें, वर्ना इसका तगड़ा नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है.

3- ड्राइविंग न करें क्योंकि भांग के नशे में व्यक्ति को अपना होश नहीं होता. ऐसे में दुर्घटना घट सकती है.

4- किसी तरह की दवा का सेवन न करें वरना रिएक्शन हो सकता है. ऐसे में आपको सिरदर्द, उल्टी या पेट में गड़बड़ी की दिक्कत हो सकती है.

भांग का हैंगओवर कैसे उतारें?

1- भांग का नशा उतारने के लिए घी को काफी उपयोगी माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति को घी का सेवन कराएं. इसके अलावा मक्खन भी भांग के नशे को तेजी से उतारने में उपयोगी है.

2- भांग का नशा उतारने के लिए खट्टी चीजें भी काफी उपयोगी होती हैं. ऐसे में आप नींबू, संतरा, मौसमी का जूस लें. इसके अलावा दही खाएं. खट्टे से ये नशा कम होता है.

3- नारियल पानी भी भांग के नशे को कम करने में मददगार है. इसमें मौजूद मिनरल्स और इलेक्ट्रोलेट्स बॉडी को रिहाइड्रेट करने में सहायक होते हैं.

4- भांग का नशा होने पर अदरक का टुकड़ा मुंह में डालें और धीरे-धीरे इसका रस लें. इससे नशा काफी कम हो जाता है. इसके अलावा अरहर की दाल का पानी पिलाने से भी नशा कुछ हद तक कंट्रोल होता है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!