करीना कपूर ने शेयर की अब तक की सबसे ‘भयानक’ फोटो, फेवरेट डिश देख हुआ ऐसा हाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्ट्रेस की ये एक्टिवनेस उनके फैंस को काफी पसंद भी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है कि उनके फैंस हैरान ही रह गए. एक्ट्रेस का ऐसा भयंकर रूप पहले कभी नहीं देखा गया था. करीना की ये फोटो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
करीना की अजीब फोटो
करीना कपूर (Kareena Kapoor) खाने की बहुत ज्यादा शौकीन है. वे अपनी पसंद की खाने की चीज देखकर सबकुछ भूल जाती है. यहां तक कि अपनी हेल्थ तक का ध्यान नहीं रखती है. इसी बात का उदाहरण उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिला. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे मक्खन से भरा क्रिसॉ खाती नजर आ रही है. क्रिसॉ खाते वक्त उनकी आंखें अजीब सी नजर आ रही है.
करीना को हुआ था कोरोना
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दो दिन बाद करीना की ओर से बयान जारी किया गया है. करीना के गैर जिम्मेदाराना रवैए को लेकर चल रही खबरों के बाद उनके प्रवक्ता ने कहा था- करीना पूरे लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी निभाती रहीं. उन्होंने प्रोटोकॉल का हर बार पालन किया. दुर्भाग्य से, इस बार उन्हें और अमृता अरोड़ा को एक पर्सनल डिनर पार्टी में कोरोना संक्रमण हो गया. प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस पार्टी के बाद कोरोना फैलने के लिए उन पर दोष डालना सही नहीं और ये कहना सही नहीं है कि वो गैर-जिम्मेदार हैं. इस पार्टी में एक सदस्य था जो कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार है. वो बीमार था और पार्टी के दौरान खांस रहा था.
View this post on Instagram
करीना की आने वाली फिल्म
बात अगर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को पहले पिछले साल 2020 को रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था. लॉकडाउन के खुलने के एक बार फिर शूटिंग को शुरु कर रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. अब ये फिल्म अगले साल 2022 में 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे वाले दिन रिलीज होगी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]