Tip Tip Barsa Pani गाने पर Rubina Dilaik का धमाकेदार डांस, स्वैग जीत लेगा दिल

हां, तो हम बात कर रहे थे रुबीना दिलैक के टैलेंट की. हम सब जानते हैं कि रुबीना दिलैक एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. वो जितनी मंझी हुईं कलाकार हैं, उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. जिसकी झलक वो बिग बॉस 14 के दौरान दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस, डांसर होने के साथ-साथ वो एक योग टीचर भी हैं.

टेलीविजन के कई स्टार्स टैलेंटेड नहीं, बल्कि मल्टी टैलेंटेड हैं. इन स्टार्स को देख कर बस यही लगता है कि भाई कोई इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है. इन्हीं स्टार्स में से एक रुबीना दिलैक भी हैं. रुबीना दिलैक एक मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. रुबीना में एक नहीं, बल्कि कई सारी खूबियां हैं. इन्हीं खूबियों की वजह से वो अपनी हर अदा से लोगों के मन को जीत लेती हैं. जैसे अभी उन्होंने डांस वीडियो से जीत लिया.

कटरीना के गाने पर रुबीना के ठुमके

हां, तो हम बात कर रहे थे रुबीना दिलैक के टैलेंट की. हम सब जानते हैं कि रुबीना दिलैक एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. वो जितनी मंझी हुईं कलाकार हैं, उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. जिसकी झलक वो बिग बॉस 14 के दौरान दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस, डांसर होने के साथ-साथ वो एक योग टीचर भी हैं. इसलिये वो अपनी फिटनेस और डाइट का खास ध्यान रखती हैं.

मल्टी टैलेंटेड कलाकार ने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करके लोगों का संडे बना दिया है. वीडियो में रुबीना कटरीना कैफ के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर कमर मटकाती दिख रही हैं. अपने डांस मूव्स से रुबीना दूसरों को डांस करने पर मजबूर करती हुई दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि डांस प्यार है, डांस में मैजिक है. इसलिये उन्हें डांस करना बेहद पसंद है.

करने वाली हैं बॉलीवुड मूवी

छोटी बहू शो से लेकर बिग बॉस 14 की विनर तक रुबीना दिलैक ने एक लंबा सफर तय किया है. इस दौरान उन्हें कई मुसीबतों से भी गुजरना पड़ा. पर रुबीना दिलैक सारी दिक्कतों को पार कर आगे बढ़ती गईं. टीवी शोज के अलावा रुबीना दिलैक कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. म्यूजिक वीडियो के बाद वो जल्द ही पलक मुच्छल की फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!