हाथी के एक पैर नहीं थे, इंसान ने आर्टिफिशियल पैर देकर बदल दी ज़िंदगी, यूं चलने लगा हाथी

विकलांगता के साथ जीवन जीना एक कष्टदायी जीवन होता है.. चाहें वह इंसान हो या जानवर. लेकिन, विज्ञान तेजी से प्रगति करता जा रहा है और कई ऐसे साधन उपलब्ध हैं जिनसे कुछ विकलांग लोगों का भी जीवन आसान हो जा रहा है.

लेकिन, थाईलैंड में एक शख्स ने विकलांग हाथी के जीवन को संवारने का काम किया है.इससे जुड़ा एकक वीडियो सामने आया है.

ट्वीटर पर इस वीडियो को Theo Shantonas ने शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक शख्स अपना पूरा समय एक पैर से विकलांग हाथी के लिए नकली पैर बनाने में खर्च कर रहा है. उसने बहुत वैज्ञानिक तरीके से ये कृत्रिम पैर तैयार किए हैं. इसे पहनकर हाथी आसानी से चल ले रहा है.

आईएएस सुप्रिया साहू ने भी इसे शेयर किया है और लिखा है, कृत्रिम पैर की मदद से हाथी का फिर से चलना उसे नया जीवन मिलने जैसा है. ये जानवरों के संसार के लिए बेहतरीन योगदान है. इसे मुमकिन बनाने वाले लोगों को सलाम.

वहीं वाला अफशर ने लिखा है इंजीनियरिंग जीवन को आसान बनाती है.

सच में विज्ञान जितनी तेजी से आगे जा रहा है इंसानों के साथ-साथ जानवरों की जिंदगी भी बदल रहा है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!