हरा सूट पहन स्टेज पर गजब की नाचीं सपना, फिर करके चेहरे पर पल्लू लगाए कातिलाना ठुमके!
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमके भी कमाल के हैं. एक एक ठुमका मानों लाखों का. उस पर उनकी स्माइल और गजब का अंदाज दिल लूट लेता है. अब एक बार फिर सपना आईं और छा गई हैं. स्टेज पर ऐसी झूमकर नाचीं सपना कि देखने वाले बस देखते ही रह जाए.
हरियाणवी गाने पर जमकर किया डांस (Sapna Choudhary Haryanvi Song)
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो हरा सूट पहे स्टेज पर नजर आ रही हैं. गाना शुरू होता है और उसी के साथ शुरू हो जाता है सपना का डांस भी. हरियाणवी गाने पर डांस के दौरान लग रहे एक एक ठुमके और उनकी प्यारी सी स्माइल पर दिल हारने का मन करता है. लेकिन गजब तब हो जाता है जब सपना चौधरी तान लेती हैं घूंघट और घूंघट की ओट से उनके इशारे जान ले लेते हैं.
इंडस्ट्री में हो चुके हैं 13 साल
सपना चौधरी को हरियाणवी इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं और इन 13 सालों में उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर बखूबी तय किया है. ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ से लेकर अब तक सपना चौधरी को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी है. इन 13 सालों में वो हरियाणा से निकलकर मुंबई तक पहुंचीं जा पहुंचीं और खूब नाम कमाया.
View this post on Instagram
बिग बॉस से घर-घर में हुईं फेमस
सपना चौधरी को बिग बॉस जैसे शो में जाने का मौका भी मिला और जिंदगी में आए इस मौके को उन्होंने हाथ से जाने नहीं दिया. वो शो में नजर आईं और रातों रात स्टार बन गईं. जहां पहले उनकी पहचान केवल हरियाणा, यूपी और दिल्ली तक ही सीमित थी तो वहीं बिग बॉस में आने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में भी काम करने का मौका मिला. उनकी फिल्म रिलीज हुई. वो बॉलीवुड गानों में भी दिखी और टेलीविजन पर शो को होस्ट भी किया.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]