Gym Look पर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा,यूजर्स ने कहा- जिम सब जाती हैं नजर सिर्फ तुम क्यों आती हो
मलाइका अरोड़ा आज काफी समय के बाद जिम में स्पॉट की गईं. इस दौरान वो स्किनी आउटफिट में दिखीं जिसमें उन्होंने अपना टोन्ड फिगर जमकर फ्लॉन्ट किया.
हाथ में पानी की बोतल, फोन और चेहरे पर मास्क लगाए मलाइका अरोड़ा जिम से बाहर निकलीं और बिना पैपराज़ी को पोज़ दिए सीधे गाड़ी में जा बैठीं.
मलाइका 47 साल की हैं लेकिन उन्हे देखकर शायद ही कोई उनकी उम्र का अंदाजा लगा सकता है. मलाइका लाइफ में एक रूटीन फॉलो करती हैं यही कारण है कि वो इतनी फिट हैं.
हाल ही में मलाइका की पार्टी फोटोज़ सामने आई हैं इन तस्वीरों में मलाइका का अंदाज गजब का लग रहा है. शनिवार देर रात मलाइका ने अपने फ्रेंड सर्कल के साथ जमकर पार्टी की है.
इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा के गर्ल गैंग के साथ साथ मनीष मल्होत्रा भी नजर आए थे. वहीं बात करें मलाइका के पार्टी लुक की तो उन्होंने स्टाइलिश पैंट के साथ साथ लेदर जैकेट पहनी थी जिसमें वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
मलाइका ने इस लुक को स्टाइलिश बेल्ट, गोल्ड वॉच और ब्रॉड एम पैंडेंट से कम्प्लीट किया सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से मलाइका के इसी लुक के चर्चे हो रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]