IAS इंटरव्यू सवाल: ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
इंसान पढ़ लिखकर यही सपना देखता है कि वह कोई अच्छी नौकरी करें। मौजूदा समय में ज्यादातर नौजवानों का यही सपना होता है कि वह IAS, IPS अफसर बने लेकिन आईएएस, आईपीएस बनना इतना आसान नहीं है। उसके लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी पड़ती है। यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं परंतु ऐसे कुछ ही उम्मीदवार होते हैं जिनको सफलता मिल पाती है। असफल हुए उम्मीदवार भी लगातार कोशिश में लगे रहते हैं।
यूपीएससी के तीसरे स्टेज में जब उम्मीदवार पहुंचता है तो इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। दरअसल, तीसरे स्टेज में पूछे जाने वाले सवाल से उम्मीदवार के बुद्धि परीक्षण के साथ-साथ उसकी तर्कशक्ति और नजरिया को भी परखा जाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।
सवाल- पेड़ पर पांच पंछी बैठे थे दोनों ने उड़ने का फैसला किया अब बताओ कितने बचे?
जवाब- इस सवाल का सावा जवाब है “पांच” क्योंकि दो ने सिर्फ उड़ने का फैसला किया था लेकिन उड़े नहीं।
सवाल- क्या जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब- इस सवाल का जवाब है “हां”, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। आपको बता दें कि दिल की बीमारी इंसानों और चिंपांजी में एक समान ही होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
सवाल- कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारों साल तक खराब ही नहीं होती?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “शहद”, मधुमक्खियों द्वारा दिए गए शहद को कई सालों तक स्टोर करके रखा जा सकता है। यह कई सालों तक खराब नहीं होता।
सवाल- राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है तो उस महिला का राजेश से क्या संबंध है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “बहन”।
सवाल- एक औरत की ओर इशारा करके राम ने कहा “वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है” राम का औरत से क्या संबंध है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है औरत राम की “बुआ” है।
सवाल- टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, अगर टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों को गुणा किया जाए तो 0 (जीरो) अंक प्राप्त होगा।
सवाल- दो घरों में आग लगी है एक अमीर का है और दूसरा गरीब का है पुलिस किस घर की आग को सबसे पहले बुझाएगी?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है पुलिस कभी भी आग नहीं बुझ आती है इसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ेगा।
सवाल- वह क्या है जिसके पास जितना होगा कम ही दिखाई देगा?
जवाब- इस सवाल का जवाब है “अंधेरा”, क्योंकि अंधेरा जिसके पास जितना ज्यादा होता है उसको दिखाई भी कम देता है।
सवाल- ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
जवाब- इस सवाल का जवाब है “V 9 द” इसका मतलब है “विनोद” यह ऐसा नाम है जिसको हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]