6 शेरनियों को पालतू कत्तों की तरह घुमाती दिखी महिला, देखकर उड़ जाएंगे होश !
इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले वीडियोज़ में जंगली जानवरों और पेट्स के वीडियो शामिल होते हैं. इस वक्त एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा. एक महिला इस वीडियो में 1-2 नहीं बल्कि 6 शेरनियों के साथ जंगल में चहलकदमी करती हुई दिखाई दे रही है.
वीडियो को देखकर आप सोचेंगे कि आखिर ये महिला क्यों अपनी जान की बाज़ी लगा रही है. अब वजह जो भी हो, वीडियो में महिला जंगल में 6 शेरनियों (Woman and Lioness) के साथ ऐसे घूम रही है, मानो वे कोई उसके पालतू कुत्ते हों. कमज़ोर दिल वाले लोग इस वीडियो को देखकर एक बार दहल ही उठेंगे, लेकिन महिला की हिम्मत की भी दाद देनी पड़ेगी.
6 शेरनियों को घुमाती दिखी महिला
वायरल हो रहा ये वीडियो यूं तो कुछ ही सेकेंड्स का है, लेकिन इसमें जो नज़ारा दिख रहा है, वो आपको याद रह जाएगा. वीडियो किसी जंगल में शूट किया गया है, जहां एक महिला 6 शेरनियों के साथ मजे से घूमती हुई दिख रही है. न तो ये शेरनियां उस पर अटैक कर रही हैं और न ही इस वीडियो बनाने वाले को कुछ भी कह रही हैं. वीडियो में नज़र आ रही महिला के चेहरे पर कोई डर नज़र नहीं आ रहा है, बल्कि वो आराम से उनके साथ घूमती हुई आगे बढ़ रही है.
शेरनियों से महिला का दोस्ताना
दिल दहला देने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर safarigallery नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘लाइफ में कभी न कभी उस काम को जरूर करें, जो आपको डराता है. तो क्या आप ये आजमाना चाहेंगे?’ इस वीडियो को हज़ारों लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर शेरनियां महिला पर अटैक क्यों नहीं कर रहीं? कुछ यूज़र्स ने लिखा है कि इनके पास नाखून और दांत नहीं होंगे. वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो के ओरिजनल होने पर संदेह जताया है. News18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]