ब्रालेट-थाई हाई स्लिट स्कर्ट में Mouni Roy का स्टनिंग बीच लुक, इतनी है कीमत
अदाएं भी हैं…दिलकश अंदाज भी है…गॉर्जियस डीवा मौनी रॉय में. जी हां, ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय के बीच लुक्स लजाब हैं. मौनी ने हमेशा ही अपने बीच लुक्स से फैंस के दिलों को जीता है और अब एक बार फिर से मौनी का बीच लुक चर्चा में बना हुआ है.
मौनी इन दिनों गोवा में अपनी गर्ल गैंग के साथ हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं. गोवा वेकेशन से रोजाना मौनी अपने स्टनिंग बीच लुक्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. मौनी कभी बिकिनी पहने कहर ढा रही हैं, तो कभी शॉर्ट ड्रेस में और अब मौनी का नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गोवा से अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में मौनी रॉय सी ग्रीन कलर के ब्रालेट और मैचिंग थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. इसके साथ मौनी ने खूबसूरत श्रग भी कैरी किया है, जो उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा है.
इस आउटफिट संग मौनी ने अपने आई मेकअप को बोल्ड रखा है. ब्लैक स्मोकी आईज और न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक में मौनी गॉर्जियस क्वीन लग रही हैं. मौनी ने अपने बीच लुक को मिडिल पार्टेड ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है.
मौनी का यह क्लासी बीच लुक अगर आपको पसंद आ रहा है और आप भी इसे अपने कलेक्शन में एड करना चाहती हैं तो इसे Cotton Story की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकती हैं. वेबसाइट पर इसकी कीमत 4,500 रुपये है.
मौनी रॉय जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. यह फिल्म मौनी के करियर की बड़ी फिल्म मानी जा रही है.
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर भी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि मौनी रॉय नए साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी रचाएंगी. सूत्रों की मानें तो मौनी की शादी 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच होगी. अब यह देखने वाली बात होगी कि नए साल में मौनी अपनी नई जिंदगी का आगाज करती हैं या नहीं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]