गोबर, मिट्टी, दाल और चूने से बनवाया कुमार विश्वास ने अनोखा घर, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास के नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके घर के चारो तरफ चिड़ियों की चहचाहट है, झोपड़ीनुमा छत के छत के साथ घर खूबसूरत लग रहा है. कुमार विश्वास मकान के सामने मशीन से घास की छिलाई कर रहे हैं. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
ऐसे में एक फैन ने मकान की दीवारों को लेकर खासियत पूछ ली. जिसके बाद विश्वास ने बताया कि गोबर, मिट्टी, चूना, दाल और दूसरी चीजों के इस्तेमाल से उनका यह नया घर बना है. इसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मकान की तस्वीरें वायरल हो गयी.
कुमार विश्वास ने बताया कि दीवारों पर हो रहे इस प्लास्टर को वैदिक प्लास्टर कहते हैं. इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह प्लास्टर सिर्फ पीली मिट्टी, बालू, गोबर, चूना, इस्तेमाल में न आने वाली दालों का चूरा, लसलसे पेड़ों के अवशेष से मिलकर बनता है. यह पूर्णतः एंटीबैक्टीरियल व तापमान नियंत्रक है. हमारे पूर्वजों की वास्तुकला को पुनर्जीवित किया है.
जब एक फैन ने खुद भी इस तरह मकान बनवाने की ख्वाहिश जाहिर की तो कुमार विश्वास ने बताया कि इस मकान को बनवाने के लिए मैंने कोई एक्सपर्ट नहीं बुलाया था. किताब में तरीके को पढ़ा था. एक सामान्य राज मिस्त्री को बुलाकर बनाया है. वह खुद उसे गाइड करते गए.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]