घुटनों से ऊंची, बिना डोरी की ड्रेस पहने स्पॉट हुईं कियारा, हाथ बांधे साइड में खड़े निहारते रहे Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों काफी चर्चा में है. कारण है उनकी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2. जिसकी रिलीज का काउंटडाउन का शुरू हो चुका है. लिहाजा दोनों ही सितारे जी जान से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी दौरान आज कियारा कुछ ऐसे अंदाज में दिखीं कि देखने वाले देखते ही रह गए.
ऑफ शॉल्डर ड्रेस में दिखीं कियारा
कियारा आडवाणी आज बेहद ही ग्लैमरस लुक में छा गईं. उन्होंने ऑफ शॉल्डर वन पीस मिनी ड्रेस कैरी की थी जिसमें वो बेहद ही स्टाइलिश लगीं. खुले लहराते बाल और हाई हील्स मे पोज देतीं कियारा को जिसने भी ऐसे देखा वो देखता ही रह गया. जहां कियारा एक से बढ़कर एक किलर पोज देती रहीं तो वहीं कार्तिक हाथ बांधे साइड में खड़े इस खूबसूरत नारी को निहारते ही रह गए.
20 मई को रिलीज होगी फिल्म
कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 20 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पहली बार कियारा और कार्तिक की जोड़ी नजर आएगी. वहीं भूलभुलैया 2 अक्षय कुमार की भूल भुलैया से पूरी तरह अलग है. फिल्म का कॉन्सेप्ट पूरी तरह अलग रखा गया है. ये एक हॉरर कॉमडे है जिसमें आप हंसते हंसते डरेंगे और डरते डरते हंसेंगे.
View this post on Instagram
नहीं हुआ सिद्धार्थ और कियारा का ब्रेकअप
हाल ही में कियारा आडवाणी अपने ब्रेक अप की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. खबर आई थी कि कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं. काफी समय एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है. लेकिन अर्पिता खान की इफ्तार पार्टी में सभी अटकलों पर उस वक्त विराम लग गया जब कियारा सिद्धार्थ को देखते ही रूक गईं और दोनों ने साथ में पार्टी में एंट्री की.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]