‘चका चक’ गाने पर इस छोटी सी बच्ची ने किया धमाकेदार डांस, सारा अली खान भी दे बैठेंगी दिल
सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे (Atrangi Re)’ का एक गाना ‘चका चक’ (Song Chaka Chak) लोगों को बेहद पसंद आया है. इस वजह से यह गाना अभी भी लोगों के बीच छाया हुआ है. गाने के बोल और संगीत सभी को भा रहे हैं. साथ ही ‘चका चक’ गाने पर सारा मजेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं, जिसे देख कई लड़कियों ने इस गाने पर अपने डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं. इसी क्रम में इस गाने पर एक छोटी सी बच्ची के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ने‘चका चक’ (Song Chaka Chak) पर जबरदस्त डांस किया है. इस बच्ची के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे तान्या एंड सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में डांस कर रही बच्ची का नाम ‘तान्या’ है, जिनके इंस्टा पर एक नहीं, कई डांस के वीडियो मौजूद हैं. तान्या के डांस को इंटरनेट यूजर्स का भरपूर प्यार मिलता है. तो आइए, आप भी देखिए तान्या के ‘चका चक’ गाने पर धमाकेदार डांस का वीडियो-
‘चका चक’ (Song Chaka Chak) गाने में भी तान्या द्वारा किए गए डांस को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. तान्या ने इस गाने में सारा अली खान के हर स्टेप को कॉपी किया है, और टेलीविजन पर इस गाने को प्ले करके वह बिलकुल सारा की तरह डांस करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं, तान्या ने सारा के गेटअप को भी हूबहू कॉपी किया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]