नहीं देखा होगा इतना हैरान करने वाला Video, खुद नल खोलकर कौए ने बुझाई अपनी प्यास
आपने वह कहानी तो सुनी होगी, जिसमें एक कौवे को प्यास लगती है. इसके बाद वह चिलचिलाती धूप में पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा होता है. इसके बाद उसे एक घड़ा दिखता है, लेकिन उस घड़े में बहुत थोड़ा पानी होता है. फिर कौआ अपना दिमाग लगाकर घड़े में कंकड़ डालता है और पानी पीकर अपनी प्यास बुझा लेता है.
हैरान कर देने वाला वीडियो
आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में घड़ा तो नहीं है लेकिन कौआ अपनी प्यास बुझाने के लिए ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला काम करता है. वीडियो में एक कौआ (Crow) अपने चोंच से नल खोलकर पानी पीता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा शायद ही आपने देखा होगा. दिल जीत लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है.
वीडियो को @Vidurji नामक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘जल जीवन मिशन, हर घर जल. हर घर में शुद्ध नल का पानी. कोई भी सीधे नल से पी सकता है.’ यह वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. देखें वीडियो-
Jal Jeevan Mission – Har Ghar Jal. Clean tap water to every home. One can drink directly from the tap. 🤣🤣 pic.twitter.com/OwNe5YPADL
— Bharat (@Vidurji) January 20, 2022
नल खोलकर पानी पीता है कौआ
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौआ कहीं से उड़कर आता है और खुले छत पर लगे एक नल के पास पहुंचता है. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि कौए को जोर की प्यास लगी होती है. इसके बाद वह नल को अपने चोंच के सहारे खोलने लगता है. वह सबसे पहले अपने चोंच से नल को घुमाने की कोशिश करता है. ऐसा करने से नल खुल जाता है. इसके बाद कौआ पानी पीने लगता है. वीडियो काफी हैरान करने वाला है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]