Pushpa के ‘सामी- सामी’ सॉन्ग पर तंजानिया के किली पॉल ने किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले- रश्मिका से भी अच्छा
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के ‘सामी- सामी’ गाने पर तनजानिया बॉय किली पॉल ने बिंदास अंदाज में जबरदस्त डांस किया.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) रिलीज के बाद से ही कामयाबी के कई रिकॉर्ड बना रही है. ‘पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म की कहानी और गाने हर तरफ धमाल मचा रही है. अब इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘सामी- सामी’ का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के गाने पर तंजानिया बॉय किली पॉल जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
किली पॉल के लेटेस्ट वीडियो ने मचाई धूम
तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया स्टार किली पॉल की लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दरअसल, फिल्म ‘पुष्पा’ में ‘सामी’ गाने पर रश्मिका मंदाना जिस तरह से थिरक रही हैं ठीक उसी तरह किली पॉल भी जबरदस्त अंदाज में ‘सामी’ गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. किली पॉल का डांसिंग स्टाइल देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी झूम उठे हैं. इस वीडियो में किली अपने ट्रेडिशनल मसाई आउटफिट में जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आए.
‘सामी’ गाने पर किली पॉल का हूक स्टेप
किली पूरे मस्त अंदाज में गाने पर डांस कर रहे हैं. इस गाने पर उन्होंने हूक स्टेप भी किया. जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. किली का ये वीडियो अमेजन प्राइम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
फैंस ने किली के डांस को रश्मिका से भी बेहतर बताया
किली के डांस स्टेप पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कुछ फैंस ने तो किली के डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,’किली ने रश्मिका मंदाना से ज्यादा अच्छा डांस किया है.’ आपको बता दें कि रश्मिका और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ और उसके गानों को विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]