35 दिन गाय के पेट में रही 20 ग्राम सोने की चेन, बाहर निकाल वजन करते ही उड़े मालिक-मालकिन के होश!

दुनिया में लोग कई तरह के जानवर पालते हैं.बात अगर भारत की करें, तो यहां गाय को मां का दर्जा दिया जाता है. गाय माता की सेवा की जाती है. खासकर दीवाली के वक्त पर गाय को अच्छे से सजा कर गौ पूजा की जाती है. लेकिन ऐसा करना कर्णाटक के एक किसान को महंगा पड़ गया. इस किसान और उसकी बीवी ने अपनी गाय और उसके बछड़े को फूलों से सजाया. साथ ही गाय को शख्स ने 20 ग्राम सोने की चेन (20 Gram Gold Chain In Cow Stomach)पहनाई. लेकिन आभूषण पहनाना शख्स को महंगा पड़ गया. गाय ने इस चेन को निगल लिया Cow Swallows Gold Chain), जिसके बाद हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार किसान, जिसका नाम श्रीकांत हेगड़े है और उसकी पत्नी ने अपनी गाय और उसके बछड़े को गौ पूजा से पहले फूलों के आभूषण से सजाया था. साथ ही उन्होंने अपनी गाय को 20 ग्राम सोने की चेन पहनाई थी. पूजा के अगले दिन कपल ने गाय से आभूषण उतारे और उसे एक जगह पर रख दिया. कपल ने सोने की चेन को फूलों की माला के साथ ही रख दिया था. गाय ने फूलों की माला को खाया तो साथ में सोने की चेन भी निगल गई. इसके बाद तो हड़कंप ही मच गया.

cow swallows gold chain35 दिन तक गोबर पर रखी गई थी नजर

कपल ने करीब 35 दिन तक गाय के गोबर पर नजर रखी. वो लगातार चेक करते रहे कि कहीं गोबर के जरिये चेन बाहर ना आ जाए. उन्होंने अपनी गाय को कहीं बाहर तक नहीं निकलने दिया. 4 साल की ये गाय 35 दिन तक घर में बंधी रही लेकिन उसके गोबर से चेन नहीं निकली. इसके बाद श्रीकांत उसे डॉक्टर के पास ले गए. वहां मेटल डिटेक्टर से जांच की गई कि क्या वाकई गाय ने चेन को निगला है? जवाब हां में मिला लेकिन अब बड़ा सवाल ये था कि चेन बाहर निकलेगा कैसे?

cow swallows gold chainसर्जरी के बाद बाहर निकाली गई सोने की चेन

डॉक्टर्स ने स्कैन के जरिये पता किया कि आखिर चेन गाय के पेट में कहां फंसी हुई है? इसके बाद टीम ने गाय के पेट को फाड़कर उसके अंदर से चेन को बाहर निकाल लिया. हालांकि, चेन निकालने के तुरंत बाद उसका वजन किया गया. इसमें किसान और उसकी पत्नी के होश उड़ गए. 20 ग्राम की चेन गाय के पेट में 35 दिन रहने के बाद मात्र 18 ग्राम की रह गई. दरअसल, चेन का एक छोटा सा हिस्सा गाय था. उसके लिए डॉक्टर्स ने गाय के पेट की अच्छे से जांच की लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. लेकिन कपल 18 ग्राम चेन ही पाकर खुश हो गया. हालांकि, उन्हें अफ़सोस है कि एक गलती की वजह से उनकी गाय को इतनी तकलीफ से गुजरना पड़ा.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!