गर्मी आने से पहले ही शख्स किया धांसू जुगाड़, पानी की टंकी से बना डाला देसी AC
कहते हैं जब इंसान अपने किसी काम में बुरी तरह फंस जाता है तो वह किसी जुगाड़ (Desi Jugaad) की जुगत में लग जाता है और कोशिश करता है कि जल्द से जल्द उस मुसिबत से छुटकारा पाया जा सके. काम को आसान बनाने से लेकर समय की बचत करने तक, हर जगह जुगाड़ काम आता है. इतना ही नहीं, जब कोई सामान बहुत ही ज्यादा महंगा होता है तो इंसान उसका भी जुगाड़ कर ही लेता है. भारत में देसी जुगाड़ (Desi Jugad) काफी मशहूर है. चाहे गांव हो या फिर शहर, हर जगह इसके अपने-अपने फायदे हैं. कोई अमीर है तो कोई गरीब, लेकिन अपने लाइफ में कभी न कभी जुगाड़ का यूज तो जरूर ही करता है.
गर्मी शुरू होने से पहले ही आई ‘देसी एसी’
चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही जुगाड़ के बारे में बताते हैं. जुगाड़ ही नए अविष्कार की एक शुरुआत होती है. जैसा कि उत्तर भारत में ठंड धीमे-धीमे खत्म हो रही हैं और लोग अब अपने घरों के फैन्स ऑन कर लिये हैं. कुछ लोगों को तो काफी गर्मी लगती है तो इस मौसम में भी एसी की हवा खाना शुरू कर देते हैं. हालांकि, गर्मी आने से पहले ही कुछ लोग अपने लिए कुछ न कुछ जुगाड़ लगाने लगते हैं. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला, जब गर्मी आने से पहले ही पानी की टंकी के जरिए एक ‘देसी एसी’ तैयार कर ली.
View this post on Instagram
पानी की टंकी से यूं बना डाला शानदार कूलर
वीडियो में देख सकते हैं कि पानी स्टोर करने वाले टंकी को लेकर शख्स ने कटिंग कर डाली और लगभग कूलर की तरह तैयार किया. डिब्बे से एसी की तरह हवा आए, उसके लिए शख्स ने पानी की टंकी में घास लगा दिया. गर्मी की शुरुआत में ही अपने लिया देसी एसी तैयार कर डाला. सेटिंग पूरी तरह से कूलर के जैसी है, लेकिन हवा एसी से कम नहीं होगी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर desijugad7 नाम अकाउंट ने वीडियो शेयर किया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]