फोटो में स्वैग दिखा रहे इन बच्चों को पहचाना क्या ? साउथ के दो मेगा सुपरस्टार हैं ये नवाब

हिंट- एक ने राम बनकर दिल जीता तो दूसरे ने पुष्पा बनकर इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया

इन दिनों साउथ इंडस्ट्री के बड़े-बड़े चेहरे बॉलीवुड में भी अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में साउथ के दो बड़े स्टार्स की फिल्में बॉलीवुड गलियारों में ऐसी छाई कि उनका दबदबा अभी भी देखने को मिल रहा है. फोटो में दिख रहे यह दो नवाब साउथ के दो बड़े नाम हैं. इनकी बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोग इन्हें इनके बचपन वाले अवतार में पहचान नहीं पा रहे. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक पजल गेम खेला जाए, इस खेल में आपको इनकी बचपन की तस्वीर पहचाननी होगी. हम आपको दो हिंट देंगे. जिनसे आप इन एक्टर का नाम चुटकी भर में पहचान जाएंगे.

हिंट- एक ने राम बनकर दिल जीता तो दूसरे ने पुष्पा बनकर इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया. हम जानते हैं कि आप इस हिंट के बाद इन एक्टर्स का नाम जान गए होंगे लेकिन अभी भी जो नहीं पहचान पाए हैं उनके लिए बता दें फोटो में दिख रहे यह दो स्वैग दिखाते बच्चे कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ का जाना माना नाम राम चरण और अल्लू अर्जुन हैं.

इन दिनों जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से राम चरण साउथ और बॉलीवुड में अपनी अदायगी का डंका बजा रहे हैं. तो वहीं बीते दिनों अल्लू अर्जुन ने पुष्पा बन सब की नींद उड़ा दी थी. 550 करोड़ के बजट में बनी आर आर आर में राम चरण का अनदेखा अंदाज देखने को मिला है. थिएटर में उनको देख रही ऑडियंस उनके धमाकेदार सींस को देखने के बाद खुद पर काबू नहीं रख पा रही और थिएटर में बैठे-बैठे नोटों की बारिश कर रही है.

ऐसा नजारा हमें बेहद ही कम फिल्मों में देखने को मिलता है. लेकिन पुष्पा और आर आर आर से अपनी अदायगी का लोहा मनवा रहे यह दो स्टार्स बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ चुके हैं. ये स्टार्स अपने आप में ही एक ब्रांड बन चुके हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!