दुल्हन ने सड़क पर खुद की निकाली धाकड़ ‘बारात’, एंट्री देख दूल्हे को होगी जलन

पिछले कई सालों से हम ऐसी बारात देखते आए हैं, जिसमें दूल्हा घोड़ी या बग्घी पर बैठकर दुल्हन (Bride Groom Video) को लेने के लिए आता है. हालांकि, अब जमाना काफी बदल चुका है और दुल्हनें भी दूल्हों से कम नहीं हैं. दुल्हन की एंट्री की बात हो या फिर स्टेज पर वरमाला, हर जगह बाजी मारने में आगे ही दिखाई देती हैं. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन ने बग्घी पर बैठकर एंट्री मारा है. अक्सर हम ऐसा दूल्हा को करते हुए देखते हैं, लेकिन इस वीडियो में आप दंग रह जाएंगे.

दुल्हन ने धांसू अंदाज में मारी एंट्री

सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हे की तरह बग्घी पर सवार होकर दूल्हन की ग्रैंड एंट्री किया. दुल्हन का यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ‘वेडिंग्स फीवर’ (weddings fever) यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दुल्हन को लाल रंग के लहंगे में फूलों से सजी खूबसूरत बग्घी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. दुल्हन बग्घी पर अकेली बैठी है और ढोल की थाप पर नाच रही है. वहीं, उसके परिवार के सदस्य भी उसके पास डांस कर रहे हैं. दुल्हन अपने बड़े दिन को लेकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by wedding’s fever (@weddingsfever)

दुल्हन ने एंट्री में दूल्हे को भी छोड़ा पीछे

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर मूवी ‘लव आज कल’ का गाना ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ गाने पर दुल्हन डांस कर रही है, जिसे सिंगर सुनिधि चौहान ने गाया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कुछ ऐसी होनी चाहिए दुल्हन की एंट्री’.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!