सिलबट्टे बेचकर घर का खर्च चलाती थी यह महिला, कठिन परिश्रम से बन गई पुलिस अधिकारी

दोस्तों! मेहनत और लगन से लोग अपनी किस्मत भी बदल देते हैं इस बात का प्रमाण कई लोगों ने दे दिया है जो वाकई में काफी प्रेरणा दायक साबित होता है। कई बार लोग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और आखिरकार कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए वह उस लक्ष्य को जब तक पूरा नहीं कर लेते हैं तब तक दम नहीं लेते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी महिला के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत और भरपूर कोशिश के बाद अपने सपने को प्राप्त कर लिया।

आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें पुलिस सब इंस्पेक्टर पद्मशीला तिरपुडे के संघर्षों को साफ देखा जा सकता है। इसमें उन्हें सिलबट्टे बेचते हुए साफ देखा जा रहा है जो उनके संघर्ष भरी कहानी को जाहिर करती है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए दीपांशु काबरा ने यह भी लिखा कि अपनी मेहनत और लगन से जलवा बिखेरने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर पद्मशीला तिरपुडे पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने से पहले पत्थर के सिलबट्टे को बेचकर अपना घर चलाती थी। उन्होंने अपनी जिंदगी में कहीं संघर्षों का सामना किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान पद्मशीला तिरपुडे ने बताया था कि शुरुआती दौर में उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी लेकिन उनके पति ने उन्हें पढ़ाई करने से कभी भी नहीं रोका और ना ही कोई कमी होने दी। वह दिन रात पढ़ाई में जुटी हुई रहती थी, साथ ही उनके पति भी उनका काफी साथ देते थे। उनके इसी मेहनत का परिणाम है कि वह आज यहां तक पहुंच पाई है।

उन्होंने यह भी बताया कि ग्रेजुएशन पूरी कर लेने के बाद उन्होंने MPAC की परीक्षा दी। इसके बाद वह इस परीक्षा में पास हो गई और उपनिरीक्षक के पद पर काम करने लगी। इसके बाद उन्होंने पुलिस सब इंस्पेक्टर का काम बखूबी निभाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिलबट्टे बेचने वाली जो तस्वीर वायरल हुई है उसके संदर्भ में पद्मशीला तिरपुडे कहती हैं कि यह तस्वीर उनकी नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने पद को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत एवं पढ़ाई की लेकिन पद्मशीला तिरपुडे ने सिलबट्टे बेचने का काम कभी नहीं किया। उन्होंने बताया कि यह किसी और महिला की तस्वीर है, जिनकी शक्ल उनसे काफी मिलती-जुलती है और शायद इसी कारण लोग कंफ्यूज हो गए हैं।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!