धांसू डांस करते नजर आई देसी लड़की, जमकर वायरल हुआ VIDEO

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) के गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के ये स्टार सिंगर अपने हर गाने से धमाल मचा देते हैं. इस बीच भी उनके एक के बाद एक कई गाने रिलीज हुए, जो खूब सुने जा रहे हैं. ऐसा ही एक गाना जो कुछ समय पहले रिलीज हुआ था ‘ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2’ (Kakri Bhayil Ba Kamriya Lapak Ke 2). ये गाना इतना हिट हुआ कि उनके फैंस आज भी इसपर वीडियोज बनाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो इंस्टाग्राम यूजर शिवानी ठाकुर ने बनाया है.

यूट्यूबर और इंस्टाग्राम स्टार शिवानी ठाकुर कई भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) पर डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पवन सिंह के गाने (Pawan Singh Song) ‘लहंगवा लस लस करता’ (Lahangwa Las Las Karta) पर साड़ी पहन बवाल डांस किया था. उनका ये वीडियो खूब देखा गया था. इस वीडियो में शिवानी छत पर पवन सिंह के गाने पर जबरदस्त डांस कर रही थीं. अब उनका समर सिंह के गाने पर बनाया वीडियो भी वायरल हो रहा है. गाने में उनकी अदाएं लोगों को घायल कर रही हैं. वीडियो को कुछ दिन पहले पोस्ट किया था, जिसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लाइक भी मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivani Thakur (@i.am.shivani.thakur)

गाने की बात करें तो इस सॉन्ग में समर सिंह (Samar Singh) के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) नजर आ रही थीं और गाने में दोनो की गजब की केमिस्ट्री दिख रही थी. गाने के लिरिक्स इमरान ने लिखे हैं और म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. इसमें समर सिंह और अकांक्षा दुबे का शानदार डांस था, जिसे कोरियोग्राफ किया था गोल्डी बॉबी ने. एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाला समर सिंह का यह स्पेशल गीत था जिसमें उनका लुक, स्टाइल कमाल का था. साथ ही अकांक्षा इस वीडियो में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही थी.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!