देखने वालों के दिमाग की दही कर रही है तस्वीर, घड़ी-घड़ी आंखों को देती है धोखा !
हमारे शरीर और दिमाग के बीच का को-ऑर्डिनेशन अपने आपमें एक अलग ही विज्ञान है. हमारी आंखें जो देखती हैं, वो दिमाग अलग तरह से सोचता-समझता है. नज़रों से इसी धोखे को ऑप्टिकल एल्यूज़न (Optical Illusion) कहा जाता है, जिसमें आंखें वो देख नहीं पातीं (Optical Illusion will Leave Eyes Confused ) जो सामने होता है.
एक ऐसी ही अजीबोगरीब तस्वीर (Confusing Optical Illusion) इंटरनेट पर इस वक्त पहेली बनी हुई है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में काले और सफेद रंग की धारियां कुछ इस तरह से बनी हुई हैं कि इसे ज़रा ऊपर-नीचे या दांये-बांए करने में तस्वीर का पैटर्न बदला हुआ नज़र आता है.
दिमाग का दही करती तस्वीर
इस जादुई तस्वीर में बनी हुई सफेद और काली धारियां इस तरह बनाई गई हैं कि तस्वीर को ऊपर-नीचे स्क्रॉल करने पर आपका दिमाग ही घूमने लगेगा. इस ट्रिकी फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिमाग झन्नाकर (Optical Illusion will Leave Eyes Confused ) कर रख दिया है. पहले तो ये तस्वीर एक होल से निकली काली-सफेद धारियों की तरह लगती है, लेकिन जैसी ही आप इसे ऊपर-नीचे स्क्रॉल करना शुरू करते हैं, तस्वीर दिमाग का दही (Mind Boggling Optical Illusion) कर देती है. रेडिट पर लोगों ने इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह के एक्सपीरियंस शेयर किए. किसी ने कहा कि फोन को भी ऊपर-नीचे करते ही तस्वीर स्पेशल इफेक्ट दिखाने लगती है.
क्या है इस तस्वीर का मतलब?
हर ऑप्टिकल एल्यूज़न के पीछे एक वजह होती है. The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे भी एक विज्ञान है. तस्वीर आपकी आंखों को भ्रमित कर देती है. वैसे तो धारियां अपनी ही जगह हैं लेकिन तस्वीर को ऊपर-नीचे करने पर ये वाइब्रेशन मोड में आगे-पीछे होती है. मानो किसी लाउडस्पीकर से तेज़ आवाज़ आ रही हो. तस्वीर का ये इफेक्ट आंखों को चकाचौंध कर देने वाला है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]