दर्द से तड़प रही थी बेटी, तभी पापा ने देसी जुगाड़ से चुटकी में दूर की टेंशन
बच्चों के दांत जब टूटने वाले होते हैं तो उन्हें काफी दर्द होता है. हल्के हाथों से जब पैरेंट्स उसे निकालने की कोशिश करते हैं तो दर्द कई गुना बढ़ जाता है. ऐसे में लोग कुछ न कुछ जुगाड़ (Desi Jugaad) लगा ही लेते हैं, ताकि उन्हें दर्द भी महसूस न हो और काम भी हो जाए. जब बच्चों के दूध के दांत टूटने लगते हैं तो उसकी जगह नए दांत उगते हैं. ऐसे में दूध के दांत निकालना बेहद ही जरूरी होता है. कई बार कुछ बच्चों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, जबकि कुछ लोग अपने घर में ही देसी जुगाड़ (Desi Jugaad Video) के जरिए दांत को निकाल लेते हैं.
इस ट्रिक से बच्ची की दूध के दांत को पापा ने निकाला
कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला, जब एक बच्ची को यह समस्या हुई. एक बच्ची अपने दूध के दांत को निकालने के लिए परेशान थी. वह दर्द से काफी तड़प रही थी और चाह रही थी कि उसका दांत जल्द ही गिर जाए. उसके पापा भी जानते थे कि आखिर किस ट्रिक से बच्ची की दूध के दांत को बाहर निकाला जा सकता है. पापा ने एक ट्रिक के जरिए दूध के दांत को बाहर निकालने की कोशिश की. उसने बच्ची के दांत में एक धागा बांधा और उसे एक रग्बी की गेंद के साथ बांध दिया. फिर पापा ने गेंद को पैर से मारने के लिए कहा.
View this post on Instagram
रग्बी की गेंद के जरिए झट से निकाला बाहर
बच्ची को समझ नहीं आया कि पापा क्या करना चाहते हैं, लेकिन तभी बच्ची अपने पैर से रग्बी गेंद को जोर से किक किया और उसका दूध का दांत बाहर आ गया. इसके बाद बच्ची बेहद शॉक्ड रह जाती है. उसे समझ नहीं आता कि आखिर यह क्या हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर ईएसपीएन ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘यह एक ब्रेव गर्ल है.’ अभी तक इस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ एक ही रास्ता है दूध के दांत को निकालने का.’
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]