छोटे भाई के जन्मदिन पर ऐसी ड्रेस पहन पहुंची सारा अली खान, कीमत भी थी खास, अब्बा के साथ दिए किलर पोज
करीना कपूर के छोटे बेटे जेह का जन्मदिन 21 फरवरी को था। जिसकी पार्टी में सारा अली खान भी पहुंची थी। भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची सारा का लुक हमेशा की तरह ही स्टनिंग था। जेह की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पूल के किनारे हो रही इस पार्टी में सारा अली खान और इब्राहिम के साथ ही सोहा अली खान भी अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। वहीं हमेशा की तरह ही सारा अली खान की छोटी ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींचा।
छोटे भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए सारा ने सफेद रंग की छोटी सी लैस ड्रेस का चुनाव किया था। सारा अली खान ने सैफ अली के साथ ही जेह और इब्राहिम के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। सारा की इस मिनी लेस ड्रेस को क्लोथिंग लेबल सेल्फ पोट्रेट से लिया गया है। जिसकी स्केवअर शेप नेकलाइन है। वहीं बैकलेस डिजाइन के साथ इस ड्रेस में हाफ स्लीव लगी है। वहीं इस ड्रेस में फ्लोरल पैटर्न की लैस लगी है। साथ में इसकी बॉडी फिटिंग लुक गॉर्जियस बना रही है। साथ ही इसकी स्कर्ट भी काफी फ्लोई है।
वहीं सारा ने इस ड्रेस को घड़ी और पर्ल स्टड के साथ पूरा किया है। जबकि सिंपल स्लीक हेयर के साथ मिनिमम मेकअप में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं इस मिनी ड्रेस को सारा ने सफेद और लाल रंग की ब्लॉक हील्स के साथ मैच किया है। बात करें सारा की ड्रेस की तो इस ड्रेस की कीमत भी बेहद खास है।
सेल्फ पोट्रेट क्लोदिंग ब्राड की ये लैस मिनी ड्रेस ऑफिशियल वेबसाइट पर अच्छी खासी कीमत की है। इसे खरीदने के लिए आपको पूरे 32,545 रुपये खर्च करने होंगे।
सारा अली खान इन दिनों लैस ड्रेस में स्टाइल करती नजर आ रही हैं। अभी पिछले दिनों ही सारा ने काले रंग के लैस टॉप में तस्वीरें इंस्टग्राम पर साझा की थी। वहीं जेह के बर्थडे पर भी वो लैस ड्रेस को पहने दिखीं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]