चिंकी और मिंकी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, अपनी Latest Photos से बटोरी सुर्खियां

च‍िंकी और म‍िंकी (Chinki Minki) की सोशल मीडिया पर गजब फैन फॉलोइंग हैं. आलम ये है कि चिंकी और मिंकी के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगती हैं. चिंकी और मिंकी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. एक बार फिर दोनों ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसनें दोनों बहनों की बोल्डनेस देखते ही बन रही है. बता दें, च‍िंकी और म‍िंकी अपने मजेदार अंदाज के ल‍िए जानी जाती हैं.

Chinki Minki Latest Photos: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (the Kapil Sharma Show) से पॉपुलर हो चुकीं जुड़वा बहनें सुरभि और समृद्धि (Surabhi and Samriddhi), जिन्हें हम च‍िंकी और म‍िंकी (Chinki Minki) के नाम से जानते हैं, की सोशल मीडिया पर गजब फैन फॉलोइंग हैं. आलम ये है कि चिंकी और मिंकी के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगती हैं. चिंकी और मिंकी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाती हैं.

एक बार फिर दोनों ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसनें दोनों बहनों की बोल्डनेस देखते ही बन रही है. बता दें, च‍िंकी और म‍िंकी अपने मजेदार अंदाज के ल‍िए जानी जाती हैं

बता दें, ये दोनों बहनें द‍िखने में हू-ब-हू एक जैसी तो हैं ही लेकिन इनका बोलने का अंदाज भी ब‍िलकुल एक जैसा है.

आलम ये है क‍ि कई बार लोग धोखा खा जाते हैं क‍ि भई, च‍िंकी कौन है और म‍िंकी कौन… कपिल शर्मा के शो से मिली जबरदस्त पहचान के बाद अब इन बहनों की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई हैं.

च‍िंकी और म‍िंकी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं.

इंस्टाग्राम पर च‍िंकी और म‍िंकी को एक करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और इसी वजह से उनके शेयर करते ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं.

अब ये जुड़वा बहनें किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. दोनों ने अपनी दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है.

ये दोनों बहनों का अंदाज भी पिछले कुछ सालों से काफी बदल गया है. दोनों आए दिन किसी न किसी टीवी शो पर नजर आ ही जाती हैं

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!