छत की रेलिंग पर खड़े होकर कर रहा था स्टंट, सिर के बल गिरा नीचे और फिर
कई लोग स्टंट (Stunt) करने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. इस चक्कर में कई बार उन्हें गंभीर चोटें लगती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स स्टंट के चक्कर में अपना नुकसान करता दिखाई देता है. दरअसल, स्टंट के चक्कर में शख्स एक हादसे का शिकार हो जाता है.
खतरनाक स्टंट करता है शख्स
एक शख्स बिना किसी सुरक्षा के और बिना आगे-पीछे सोचे खतरनाक स्टंट करने की कोशिश करता है. इस दौरान शख्स अपना ही नुकसान कर बैठता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छत पर दो शख्स खड़े हैं. इसमें से एक शख्स छत की रेलिंग पर ही स्टंट करने लगता है. इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह छत से नीचे गिर जाता है. वह पीठ के बल जमीन पर गिरता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स छत की रेलिंग पर खडे़ होकर बैकफ्लिप मारता है. फिर वापस वह छत पर आता है. हालांकि इस दौरान अपना बैलेंस संभाल नहीं पाता और धड़ाम से छत से नीचे गिर जाता है. वह एक बार अपने बचने के लिए दीवार को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन बैलेंस नहीं कर पाता और नीचे गिर जाता है. देखें वीडियो-
View this post on Instagram
शख्स की टूट गई होगी हड्डी!
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह जिस तरह नीचे गिरता है, उसे बहुत ही गंभीर चोट लगी होगी. वीडियो को parkour_extreme_youtube नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अपना जान बचाकर ऐसे स्टंट करें.’
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]