चलती ट्रेन को दौड़कर पकड़ने की कोशिश कर रहा था युवक, तभी फिसल गया पैर और फिर…, देखें VIDEO

यात्री मुंबई के वसई रोड स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन को दौड़कर पकड़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान, उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सदैव सुरक्षा देने के लिए तत्पर रहता है, लेकिन कई बार कुछ घटनाएं सामने आती रहती हैं. रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) का भी गठन किया गया है. आरपीएफ कई बार यात्रियों की जान तक बचा चुका है. हाल ही में महाराष्ट्र में आरपीएफ कर्मी ने एक यात्री की जान बचाई, जोकि ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था.

दरअसल, यह यात्री मुंबई के वसई रोड स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन को दौड़कर पकड़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान, उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यात्री को बचाने के लिए आरपीएफ कांस्टेबल रामेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाई और दौड़कर उसे सुरक्षित बचा लिया. वेस्टर्न रेलवे ने घटना से जुड़ा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है.

वीडियो शेयर करते हुए वेस्टर्न रेलवे ने लिखा, ”मुंबई के वसई रोड स्टेशन पर RPF कांस्टेबल रामेन्द्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए एक यात्री की जान बचाई, जो चलती ट्रेन में चढ़ते का प्रयास करते हुए गिर गए थे. यात्रियों से निवेदन है कि चलती ट्रेन में चढ़ने/उतरने का प्रयास न करें.”

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!