बिल्ली के खौफ में दीवार पर लटका चूहा, Video देखकर याद आ जाएंगे ‘टॉम एंड जेरी’

आपने बचपन में ‘टॉम एंड जेरी’ (Tom And Jerry) वाला कार्टून जरूर देखा होगा. इसमें एक बिल्ली और चूहे की दुश्मनी और दोस्ती दिखाई जाती है. इस कार्टून में टॉम एंड जेरी के बीच अक्सर भागा-दौड़ी चलती रहती थी. आपने अक्सर अपने घर में भी देखा होगा कि अगर घर में चूहे होते हैं तो बिल्लियां उसे पकड़ने के लिए पूरी जतन लगा देती हैं. वहीं चूहे भी बिल में दुबके रहते हैं कि कहीं वह बिल्ली का शिकार न बन जाएं.

बिल्ली से जान बचाने के लिए दीवार पर लटका चूहा

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो काफी मजेदार है. इसमें बिल्ली और चूहे की लड़ाई का मजेदार सीन देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 0zr__t नामक अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो इतना मजेदार है कि इसे अब तक 8 मिलियन यानी 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि चूहे बिल्लियों से कितना खौफ खाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली कमरे में घूम रहे चूहे को देख लेती है. इसके बाद उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करती है. वहीं चूहा भी बिल्ली से बचने के लिए पूरी जतन करता है. आप देख सकते हैं कि बिल्ली जहां नीचे बैठी हुई है, चूहा बचने के लिए एक डंडे के सहारे बीच दीवार पर लटका हुआ है. देखें वीडियो-

चूहा-बिल्ली का मजेदार वीडियो

चूहा उस बिल्ली के डर की वजह से नीचे नहीं आ रहा है. वहीं बिल्ली नीचे से उस पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है कि जैसे ही वह नीचे आएगा, वैसे ही उसे अपना शिकार बनाया जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों अपनी-अपनी जगह से हटने को तैयार नहीं है. वीडियो देखकर यकीनन आपको मजा आ गया होगा. वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!