‘बिजली गर्ल’ पलक तिवारी ने रेड बिकिनी में गिराईं बिजलियां, पूल में दिए सेंशुअस पोज़
‘बिजली गर्ल’ पलक तिवारी कामयाबी की ऊंचाइयां छू रही हैं. फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की स्वीट एंड ब्यूटीफुल डॉटर पलक तिवारी अपने पहले ही गाने ‘बिजली बिजली’ के बाद एक बड़ी स्टार बन गई हैं.
पलक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. पलक की खूबसूरती के साथ उनका स्टाइल स्टेटमेंट और मेकअप लुक्स के भी फैंस फैन बन चुक हैं. पलक की स्टनिंग तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. लेकिन नई फोटोज में पलक का बोल्ड लुक देखते ही बनता है.
पलक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेड बिकिनी में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में पलक पूल में सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
पलक की बिकिनी फोटोज देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पूल में बिकिनी पहनकर वाकई में बिजलियां गिरा रही हैं. फोटोज में पलक का किलर अंदाज, पोज और एटीट्यूड किसी को भी घायल कर सकते हैं.
रेड बिकिनी संग पलक ने न्यूड मेकअप किया है. उन्होंने अपने बालों को ओपन ही रखा है. पलक बिकिनी लुक में सच में एक सेक्सी डीवा लग रही हैं.
पलक तिवारी के ग्लैमरस फोटोज तो आपने पहले भी कई बार देखे होंगे. लेकिन पलक ने अपने बिकिनी लुक से ये बता दिया है कि बोल्डनेस के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं.
View this post on Instagram
पलक की फोटोज को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस Phew…hotness 🔥, Stunning❤️❤️, ज़हर लुकिंग डियर❤️😍 लिखकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
बिकिनी में पलक का सिजलिंग अंदाज देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि पलक आप सच में छा गई हैं. यकीनन पलक की इन फोटोज ने आपको भी जरूर इंप्रेस किया होगा.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]