बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर तारा सुतारिया बनी गोल्डन गर्ल, रैंप वॉक मे बिखेरे जलवे
तारा सुतारिया एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनकी मूवी Heropanti 2 रिलीज हुई है, जिस पर लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, ये अदाकारा जब बॉम्बे फैशन वीक का हिस्सा बनी, तो उनके लुक को लोगों से सिर्फ और सिर्फ तारीफें ही मिलीं।
नैचरल ब्यूटी की मालकिन ये बाला सुनहरी ड्रेस पहनकर इतनी स्टनिंग लग रही थी कि उन्हें जिसने देखा, उसके लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया। आप जब उनकी तस्वीरें देखेंगे, तो एक बार देखने के बाद मन ही नहीं भरेगा और बार-बार इन पिक्स को चेक-आउट करने की इच्छा होगी।
जैसे सामने आ गई अप्सरा
शो-स्टॉपर बनी तारा सुतारिया ने जब रैंप वॉक किया, तब वह न सिर्फ कॉन्फिडेंट लग रही थीं, बल्कि इतनी ब्यूटीफुल एंड गॉरजस दिख रही थीं कि जैसे सामने कोई अप्सरा उतर आई हो। तारा वैसे ही बीटाउन की सबसे सुंदर एक्ट्रेसेस में से एक कही जाती हैं और गोल्डन गाउन में उनका लुक बस इसी बात पर मुहर लगाता लगा।
कॉन्फिडेंट चाल और चेहरे पर मुस्कान
कुछ समय पहले ही बतौर लीड अपना डेब्यू करने वाली तारा रैंप पर बेहद कॉन्फिडेंट दिखीं। उनकी चाल के साथ ही चेहरे की मुस्कान इसी का सबूत थी। अब बात करें उनके कपड़ों की तो इस हसीना ने वो कपड़े पहने थे, जिन्हें कैरी करने में वह माहिर हैं। तारा ने वेस्टर्न स्टाइल का गोल्डन गाउन पहना था, जो उनकी कर्वी-फिट बॉडी को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।
लो-कट नेकलाइन और स्लिट डीटेल
गोल्डन कलर के गाउन को तारा के लिए कस्टम फिट किया गया था। इस फिगर हगिंग आउटफिट पर ओवरऑल सीक्वन एंड बीड वर्क किया गया था। इसमें ऊपर स्पगैटी हॉल्टर स्ट्रैप्स देते हुए डीप कट नेकलाइन दी गई थी। वहीं नीचे की ओर राइट लेग पर थाइ-हाइ स्लिट थी। ये तीनों डीटेल्स मिलकर लुक के हॉटनेस के एलिमेंट को हाइ कर रहे थे।
बैक में भी जोड़ा सेक्सी टच
सिर्फ फ्रंट ही नहीं बल्कि पीछे से भी ड्रेस में सेक्सी टच जोड़ा गया था, जिसके लिए उसमें बैकलेस डिजाइन दी गई थी। ये गाउन अपने आप में ही इतना ब्लिंग एलिमेंट लिए हुए था कि एक्ट्रेस को कोई जूलरी नहीं पहनाई गई। फ्लॉलेस मेकअप, वेवी हेयर और स्ट्रैपी गोल्डन हील्स के साथ तारा सुतारिया के रैंप रेडी लुक को परफेक्शन दिया गया था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]