बेहद आलीशान है सुनील शेट्टी का बंगला, कार के सनरूफ जैसे खुलती है छत, प्राइवेट थिएटर समेत इन सुविधाओं से है लैस
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही अपने खंडाला वाले घर ‘जहान’ का टूर दिया है, जिसे देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं। ‘Where The Heart Is’ यूट्यूब शो के एक वीडियो में एक्टर ने अपने लैविश घर का टूर दिया जो पड़ाडियों पर स्थित है।
सुनील शेट्टी का घर मानो जैसे कायनात में बसा है क्योंकि उनके घर से खूबसूरत नजारा दिखता है जिसे देख कर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा। सुनील शेट्टी का घर अंदर और बाहर से कई सुविधाओं से लैस है। लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है वह उनके घर का छत है, जो कार के सनरूफ की तरह खुलता है। जहां से ऊंची-ऊंची पहाड़ियों का नजारा देखकर मुंह से वाह खुद ब खुद निकल जाता है।
बेहद आलीशान है एक्टर का घर
सुनील शेट्टी ने अपने घर के इंटीरियर्स, वॉल और फर्श को बहुत बारीकी से डिजाइन किया है। इस वीडियो में सुनील शेट्टी के घर का कोना-कोना देखा जा सकता है।
एक्टर ने अपने घर के लिविंग रूम, बालकनी एरिया, लॉन, बगीचा, डाइनिंग, स्विमिंग पूल आदि को खूबसूरत डेकोरिटिव आइटम्स और पौधों से सजाया है। उनके घर की एंट्री बहुत शानदार है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक्टर के घर में मिनी थिएटर भी है।
सुनील शेट्टी ने अपने घर का एक कोना अपनी फिल्मों को भी दिया है, यहां उन्होंने अपनी सभी फिल्मों की तस्वीरें लगा कर रखी हैं। यह एक ऐसा कोना है जो उन्हें उनके पुराने दिनों की याद दिलाता है। इस वीडियो के जरिए एक्टर ने बताया कि वह पेड़-पौधे, नेचर आदि से बहुत ऑब्सेस्ड हैं।
बहुत खास है घर का नाम
सुनील शेट्टी के इस लैविश घर का नाम भी बहुत खास है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर की पत्नि यह बता रही हैं जब उन्होंने अपने पापा से पूछा था कि इस घर का नाम क्या रखा जाए तब उनके पापा ने इस घर का नाम जहान रखने की सलाह दी थी।
एक्टर ने बाताया कि वह जब भी यहां आते हैं, उन्हें यहां मौजूद हर एक चीज बहुच मैजिकल लगती है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]