बॉथरूम में नहाते समय नवविवाहित कपल की एकसाथ चली गयी जान, एक लापरवाही ने हंसता परिवार खामोश कर दिया

27 वर्षीय गौरव वह 25 वर्षीय शिल्पी की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. होली के अवसर पर गौरव अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया था वहां पर होली मनाने के बाद दोपहर को वे दोनों वापस घर लौट आए थे.

हरियाणा के करनाल जिले में एक परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गई. जिले के घरौंडा में स्वीट शॉप के मालिक के पुत्र व पुत्र वधू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद बाथरूम में दंपत्ति नहाने गया था.

इसके बाद जब बहुत देर तक वे नहीं निकले तो चेक करने पर दोनों वहां मृत पड़े थे. प्रथम दृष्टया गीजर की गैस चढ़ने को मौत का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय गौरव अपनी पत्नी शिल्पी के साथ होली मनाकर घर लौटा था. होली पर लगा रंग उतारने के लिए दोनों दंपत्ति बाथरूम में नहाने के लिए चले गए. इसी दौरान बाथरूम में लगे गैस गीजर से गैस रिसाव होने के कारण दोनों वहीं पर बेसुध हो गए.

बाथरूम में हुई गौरव व शिल्पी के साथ घटना के बारे में परिजनों को कोई भनक नहीं लगी. करीब 2 घंटे बाद जब गौरव के परिजनों ने बाथरूम खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में पति पत्नी को बेसुध अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक गौरव व शिल्पा की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. त्योहार के दिन हुई इस घटना के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!