बसंत पंचमी के दिन गलती से भी न करें ये कार्य, वरना मां शारदा हो जाएंगी नाराज

मां सरस्वती (Maa saraswati puja)को ज्ञान और बुद्धि को प्रदान करने वाली देवी कहा जाता है. यही कारण है कि मां सरस्वती की पूजा को समर्पित बसंत पंचमी (Basant Panchami)का पर्व खास रूप से मानाया जाता है. हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में इस साल 2022 ( Basant Panchami special) में मां सरस्वती का ये पर्व 5 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन विद्यार्थियों को ही नहीं बल्कि हर किसी को विधि विधान के साथ मां सरस्वती को पूजना चाहिए. हालांकि इस दिन कुछ ऐसे कार्य भी होते हैं जिनको गलती से भी नहीं करना चाहिए.

किन नामों से जाना जाता है बसंत पंचमी

बसंत पंचमी को सरस्वती पूजन के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन से वसंतोत्सव की शुरुआत भी होती है. आपको बत ये वसंतोत्सव होली तक चलता है, इतना ही नहीं इस उत्सव को मदनोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. इसके अलावा बसंत पंचमी को ज्ञान पंचमी या श्री पंचमी भी कहते हैं.

मान्यता है कि इस दिन से छोटे बच्चों की पट्टी पूजन का खास योग होता है, इसके अलावा कोई नया काम शुरू करना, बच्चों का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश आदि भी बसंत पंचमी को काफी शुभ माना जाता हैय

इन चीजों को बसंत पंचमी को ना करें-

मां सरस्वती को पीला रंग अति प्रिय है. मान्यता है कि जब सरस्वती मां अवतरित हुई थीं उस वक्त ब्रह्मांड में लाल, पीली और नीली आभा हुई थी और सबसे पहले पीली आभा दिखी थी, जिस कारण से धार्मिक मान्याताओं में माना जाता है कि मां को पीला रंग प्रिय है.

-शास्त्रों इस बात का उल्लेख किया गया है कि बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. इसके अलावा इस दिन गलती से भी काले या लाल रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

-बसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु की भी शुरुआत होती हैं.ऐसे में पेड़-पौधों में नए कोपले निकलने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में इस खास दिन पेड़-पौधे को कभी नहीं काटना चाहिए.

-माना जाता है कि वसंत पंचमी के दिन कभी भी बिना स्नान के भोजन नहीं करना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाताहै. ऐसे में इस दिन हर किसी को स्नान जरूर करना चाहिए.

– इसके अलावा बसंत पंचमी के दिन घर पर किसी को भी मांस-मंदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

-बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती हैं,इसलिए किसी के लिए बुरा ना सोचना चाहिए ना ही करना चाहिए.ॉ

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Umi Patel

Umi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!