Avneet Kaur से नहीं संभली ड्रेस, कैमरे के सामने हुईं uncomfortable, हुईं Oops Moment का शिकार
अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया और रिएल लाइफ के बीच बैलेंस बनाती अवनीत कौर हाल ही में एक इवेंट के दौरान देखी गईं.
अवनीत कौर ने एक काले रंग की शॉर्ट स्कर्ट पहनी थी जिसपर ब्लेजर कम टॉप को प्यर किया था. फिर क्या कैमरे के सामने अवनीत को फिर से एक बार ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा.
ऊप्स मोमेंट की शिकार
कैमरे के सामने हुस्न की रोशनी बिखेरती अवनती की किलर स्माइल की ओर सबका ध्यान था कि तभी अवनीत कौर अपने टॉप को बार-बार ऊपर खींचती रहती हैं. एक-दो बार तो वो कैमरे की ओर भी घूर कर देखती हैं.
हाथ में काले रंग का पर्स और नी हाई बूट्स में अवनीत कहर ढा रही थीं. कुल मिलाकर लुक जितनी किलर थी अवनीत उतनी ही uncomfortable दिखाई दीं.
View this post on Instagram
छोड़ दो कल्चर
अवनीत कौर को छेटी बच्ची बोलकर भी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये छोटी बच्ची स्कूल नहीं गई क्या. अवनीत को एक यूजर ने सलाह दी कि इतने छोटे कपड़े क्यों पहनते हैं जब आप कंफर्टेबल नहीं हो उनमें.
भारत के कल्चर में सबसे बेस्ट साड़ी को बताया. लोगों ने सलाह दी कि ये वेस्टर्न कल्चर छोड़ दो. वहीं अवनीत को लोग कह रहे हैं कि उर्फी की हवा लग गई है.
काम की चांदी
अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था. महज 20 साल की उम्र में अवनीत दिलों की रानी बन गई हैं. अलादीन में बतौर लीड काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अवनीत छाई हुई हैं.
अवनीत का ये बोल्ड अंदाज जहां लोगों को पसंद भी आया वहीं वो ट्रोलिंग का भी शिकार होती है लेकिन अवनीत का एक ही मंत्र है कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]