एक स्कूटी पर बैठ गए इतने लोग, गिनने में लोगों की हालत हुई खराब; 99 परसेंट हुए फेल
आपने कई बार देखा होगा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग बैठे होते हैं. जबकि यातायात नियमों के मुताबिक, बाइक पर दो से ज्यादा लोग बैठ नहीं सकते हैं. इसके अलावा दोनों लोगों को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है. इसके बावजूद कई लोग यातायात की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं रहते हैं. फिर चाहे भले ही उनकी जान जोखिम में आ जाए.
स्कूटी पर सवार हैं अनगिनत लोग!
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक स्कूटी पर कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं. इस स्कूटी में इतने लोग बैठे हैं, जिन्हें गिन पाना ही मुश्किल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग स्कूटी चलाने वाले को ‘हैवी ड्राइवर’ कह रहे हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि स्कूटी में इतने लोगों के बैठे होने के बावजूद शख्स काफी तेजी से स्कूटी चला रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी पर लगभग आधे दर्जन लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि स्कूटी पर बैठे लोगों की सही संख्या पता नहीं चल पा रही है. सोशल मीडियो यूजर्स भी स्कूटी पर बैठे लोगों की सही संख्या बताने में कंफ्यूज हो रहे हैं. कुछ लोगों को स्कूटी में 5 लोग बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ लोगों को 6 लोग दिखाई दे रहे हैं. कई लोग तो कह रहे हैं कि स्कूटी में 7 लोग बैठे हैं. फिलहाल 99 परसेंट लोग स्कूटी पर बैठे लोगों की सही संख्या बताने में फेल साबित हुए हैं. देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बैलेंस बिगड़ने पर हो सकता था खतरनाक हादसा
आप देख सकते हैं स्कूटी चला रहा शख्स भीड़भाड़ वाली सड़क पर कई बच्चों को बिठाकर स्कूल छोड़ने जा रहा है. यह वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है. शख्स ने स्कूटी पर आगे कई सारे बैग रखे हुए हैं. जबकि उसने पांच बच्चों को बिठा रखा है. एक बच्चा तो साइड में खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि एक लड़की आधी नजर आ रही है. जरा सा भी बैलेंस बिगड़ने पर स्कूटी का एक खतरनाक एक्सीडेंट हो सकता था. वीडियो को himanshutiwari68 नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Live Reporter अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]